Aug 2, 2016

पानी दा रंग-विकी डोनर २०१२

सन २०१२ की फिल्म एक अलग विषय पर बनी है और
काफी सराही गयी. फिल्म स्पर्म डोनेशन करने वाले एक
युवक की कहानी है जो काम की तलाश में इस दिशा में
पहुँच जाता है. आयुष्मान खुराना ने ये भूमिका निभाई है.
उनके साथ फिल्म में फेयर एंड लवली वाली यामी गौतम
नायिका के रूप में मौजूद हैं. फिल्म में दोनों का अभिनय
ठीक ठाक है. डॉक्टर के रूप में अन्नू कपूर जंचे हैं.

फिल्म के तकरीबन सभी गीत काफी सुने गए हैं और उन्हीं
में से एक आपको आज सुनवा रहे हैं जिसे लिखा और गाया
अशुश्मन खुराना ने और संगीत तैयार किया है रोचक कोहली
संग स्वयं आयुष्मान ने. थ्री-इन-वन काम है इस तरह से
और परदे पर अभिनय को भी जोड़ लें तो ४ काम एक साथ.





गीत के बोल:

पानी दा रंग वेख के
पानी दा रंग वेख के
पानी दा रंग वेख के

अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे

माहिया ना आया मेरा
माहिया ना आया
माहिया ना आया मेरा
माहिया ना आया

राँझणा ना आया मेरा
माहिया ना आया
माहिया ना आया मेरा
राँझणा ना आया

आंखां दा नूर वेख के
आंखां दा नूर वेख के
आंखां दा नूर वेख के
आंखां दा नूर वेख के
आंखां दा नूर वेख के

कमली हो गयी तेरे बिना
आ जा राँझणा मेरे
कमली हो गयी तेरे बिना
आ जा राँझणा मेरे
बारिश बरखा सब कुछ बह गयी
आया नी जिंद मेरे
बारिश बरखा सब कुछ बह गयी
आया नी जिंद मेरे

आंखां दा नूर वेख के
आंखां दा नूर वेख के
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे

कोठे उत्ते बह के अँखियाँ मिलाउंदे
ना जाना हमें तू कभी छोड़
तेरे उत्ते मरदा
प्यार तेनु करदा
मिलेगा तुझे ना कोई और

तू भी आ सबको छोड़ के
तू भी आ सबको छोड़ के
मेरी अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे

पानी दा रंग वेख के
पानी दा रंग वेख के
पानी दा रंग वेख के

अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
अँखियाँ जो हंजू रुल दे
…………………………………………………
Paani da rang vekh ke-Vicky Donor 2012

Artists: Ayushman Khurana, Yami Gautam

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP