सूरज डूबा है-रॉय २०१५
जैसी पहेली हैं इसका जिक्र कई बार हम कर चुके हैं. एक ही
फिल्म के गीतों के विवरण आपको याद हो जाएँ तो बड़ी बात
है.
रॉय फिल्म का अगला गीत सुनते हैं जिसे अरिजीत सिंह और
अदिति सिंह शर्मा ने गाया है. कुमार साहब के लिखे गीत की
धुन बनायीं है अमाल मालिक ने. फिल्म से पूर्व में आपने जो
गीत सुने उनके संगीतकार हैं-अंकित तिवारी और मीत ब्रदर्स.
‘चिट्टियाँ कलाइयां’ गीत कुमार साहब का लिखा हुआ है.
गीत के बोल:
मतलबी हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यों
ख़ुद की भी सुन ले कभी
मतलबी हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यों
ख़ुद की भी सुन ले कभी
कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफिक्र धड़कनें इस तरह से चले
शोर गूंजे यहाँ से वहाँ
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
रस्ते भुला दो सारे घर-बार के
Ask me for anything
I can give you everything
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
के ख़ुदग़र्ज़ सी ख्वाहिश लिए
बेसांस भी हम तुम जियें
है गुलाबी गुलाबी समां
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
चले नहीं उड़े आसमां पे अभी
पता न हो है जाना कहाँ पे अभी
चले नहीं उड़े आसमां पे अभी
पता न हो है जाना कहाँ पे अभी
कि बेमंज़िलें हो सब रास्ते
दुनिया से हो ज़रा फासले
कुछ खुद से भी हो दूरियां
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
Ask me for anything
I can give you everything
………………………………………………………
Suraj dooba hai yaron-Roy 2015
Artists: Ranbir Kapoor, Jacqueline Fernandez
0 comments:
Post a Comment