Sep 20, 2016

आँसू की आग ले के-यहूदी १९५८

फिल्म यहूदी से एक दर्द भरा गीत सुनते हैं मीना कुमारी
पर फिल्माया गया. मीना कुमारी पर कई दर्द भरे लोकप्रिय
गीत फिल्माए गए हैं जो लता मंगेशकर ने गाये हैं या यूँ
कहिये उनसे गवाए गए हैं. इनमें से अधिकतर गीत हिट
हुए हैं. पाकीज़ा के गीत तो लोकप्रियता की चरम सीमा
पर पहुंचे हैं.

हसरत जयपुरी के बोंल हैं और शंकर जयकिशन की जादुई
धुन. गीत में आप फिल्मके नायक दिलीप कुमार को भी देख
सकते हैं.




गीत के बोल:

आँसू की आग ले के तेरी याद आई
जलते हुए राग ले के तेरी याद आई
शिक़वे हज़ार ले के तेरी याद आई
आई रे कैसी जुदाई आई रे कैसी जुदाई
आई रे कैसी जुदाई आई रे कैसी जुदाई

रोता है गुँचा-गुँचा आँगन उदास है
अब दिल की आरज़ू को जलवों की प्यास है
अब दिल की आरज़ू को जलवों की प्यास है

आँसू की आग ले के तेरी याद आई
जलते हुए राग ले के तेरी याद आई
शिक़वे हज़ार ले के तेरी याद आई
आई रे कैसी जुदाई आई रे कैसी जुदाई
आई रे कैसी जुदाई आई रे कैसी जुदाई

दोनों जहान तेरी चाहत में छोड़ दूँ
प्यार का नाज़ुक रिश्ता कैसे मैं तोड़ दूँ
प्यार का नाज़ुक रिश्ता कैसे मैं तोड़ दूँ

आँसू की आग ले के तेरी याद आई
जलते हुए राग ले के तेरी याद आई
शिक़वे हज़ार ले के तेरी याद आई
आई रे कैसी जुदाई आई रे कैसी जुदाई
आई रे कैसी जुदाई आई रे कैसी जुदाई
……………………………………………
Ansoo ki aag le ke-Yahudi 1958

Artist: Meena Kumari

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP