Sep 5, 2016

नाचे धिन धिन धिन तक-बाल गणेश २००७

आज गणेश चतुर्थी है. इस अवसर पर सभी गणेश भक्त
और धार्मिक लोग गणेश जी के भजन सुना करते हैं.
आपको सुनवाते हैं सन २००७ की फिल्म बाल गणेश
से एक गीत. एनिमेशन फिल्म है ये जो बच्चों के लिए
बनायीं गयी है मगर इसे बड़े बच्चों ने भी काफी पसंद
किया.

कैलाश खेर इसे गा रहे हैं. गीत शब्बीर अहमद का है
और इसका संगीत है संजय ढकन का. 



गीत के बोल:

शंकर जी का डमरू बाजे, पार्वती का नंदन नाचे
शंकर जी का डमरू बाजे, पार्वती का नंदन नाचे
बर्फीले कैलाश शिखर पर जय गणेश की धूम
ओ जय हो हो जय हो हो जय हो
हो जय हो हो जय हो
हे
शंकर जी का डमरू बाजे पार्वती का नंदन नाचे
बर्फीले कैलाश शिखर पर जय गणेश की धूम
हे
नाचे धिन धिन धिनतक धिन
नाचे धिन धिन धिनतक
नाचे धिन धिन नाचे धिन धिन
धिनतक धिनतक नाचे

धूम चिक धूम धूम चिक धूम
धूम चिक धूम धूम चिक धूम

मनमोहक मनभावन नटखट
मूषक गण सब भागे सरपट
हो ओ ओ ओ
मनमोहक मनभावन नटखट
मूषक गण सब भागे सरपट
विघ्न विनाशक संकट मोचन
वक्रतुंड कजरारे लोचन
वक्रतुंड कजरारे लोचन
वक्रतुंड कजरारे लोचन

झूमे गायें बाल गणेश
भक्त जनों के कटे कलेश
झूमे गायें बाल गणेश
भक्त जनों के कटे कलेश

नाचे धिन धिन धिनतक
धिन धिन
नाचे धिन धिन  धिन तक
नाचे धिन धिन धिन तक
नाचे धिन धिन धिन तक
नाचे धिन धिन
धिनतक धिनतक नाचे

उसन कर इतना ज्यादा शोर
पार्वती आयीं उस ओर
दर कर माता उमा के आगे
दुम दबा कर भागे मूषक
पर अपनी धुन में मस्त गजानन
थिरक रहे हैं भूल के तन मन

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ती मोरया
गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ती मोरया
गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ती मोरया
गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ती मोरया
गाना हो जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो जय हो जय हो जय हो
जय हो जय हो जय हो जय हो
..............................................................................
Nache dhin dhin dhin tak-Bal Ganesh 2007

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP