Oct 20, 2016

बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ-शिकारी २०००

सन २००० की फिल्म शिकारी का सबसे लोकप्रिय गीत आज सुनते
हैं. इस फिल्म में गोविंदा ने नकारात्मक भूमिका निभाई है. हर
कलाकार अपने कैरियर में चैलेंजिंग भूमिकाएं निभाना चाहता है
मगर रिस्क के मद्देनज़र कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं.

फिल्म के प्रमुख कलाकार गोविंदा, करिश्मा कपूर और तब्बू हैं.
इसका निर्देशन एन चंद्रा ने किया है. एन चंद्रा की काफी समय
से कोई झंडा गाड़ने वाली फिल्म नहीं आई थी. इस फिल्म से
वे फिर एक बार चर्चा में आये.

गीत गाया है कुमार सानू और श्वेता पंडित ने. समीर के लिखे हुए
गीत की तर्ज़ बनाई है आदेश श्रीवास्तव ने. 



गीत के बोल:

बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
हाँ तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
हाँ तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ

तुम्हारे जवान खूबसूरत बदन को
तराशा हुआ एक महल लिख रहा हूँ
तुम्हारे जवान खूबसूरत बदन को
तराशा हुआ एक महल लिख रहा हूँ

बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
हाँ तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ

ना पूछो मेरी बेकरारी का आलम
ना पूछो मेरी बेकरारी का आलम
मैं रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ
ना पूछो मेरी बेकरारी का आलम
मैं रातों को करवट बदल लिख रहा हूँ

बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
बहुत खूबसूरत गज़ल लिख रहा हूँ
तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
हाँ तुम्हें देख कर आजकल लिख रहा हूँ
……………………………………………………..
Bahut khoobsurat ghazal-Shikari 2000

Artists: Govinda, Karishma Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP