नैन तुम्हारे मज़ेदार-जंगली १९६१
शम्मी कपूर के साथ सायरा बानो और अनूप कुमार संग
शशिकला की. आज सुनते हैं दूसरी जोड़ी पर फिल्माया गया
गीत. नायक बदल गया तो संगीतकारों ने गायक भी बदला.
इस फिल्म में मुकेश अथवा आशा भोंसले का गाया हुआ ये
एकमात्र गीत है मगर ये भी बेहद लोकप्रिय है.
ये गीत आशा भोंसले और मुकेश का गाया हुआ है. हसरत के
बोल हैं और शंकर जयकिशन का संगीत. नैन क्या, गीत के
बोल, कलाकारों के हाव भाव सभी मज़ेदार हैं. मज़ेदार शब्द
का प्रयोग अधिकतर खाने पीने की चीज़ों या हास्य के प्रसंग
के जिक्र पर होता है.
गीत के बोल:
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
प्यार किया तुमसे क्या हमने गुनाह किया
प्यार किया तुमसे क्या हमने गुनाह किया
आप के इशारों पे खुद को तबाह किया
बनते हैं हमही गुनहगार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
आप चाहे कुछ हों निगाहों पे छा गये
आप चाहे कुछ हों निगाहों पे छा गये
मेरी ज़िंदगी में बहार बन के आ गये
हम हैं तुम्हारे तलबगार ओ जनाब-ए-आली
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
राह में पड़े हैं हुज़ूर के गुलाम हैं
राह में पड़े हैं हुज़ूर के गुलाम हैं
गीत मेरे सुन लो वफ़ा के पयाम हैं
हम हैं तुम्हारे ताबेदार ओ जनाब-ए-आली
नैन तुम्हारे मज़ेदार ओ जनाब-ए-आली
हमको तुमसे है प्यार ओ जनाब-ए-आली
..............................................................
Nain tumhare mazedar o janab-e-aali-Junglee 1961
Artists: Anoop Kumar, Shashikala
0 comments:
Post a Comment