Dec 22, 2016

इस दीवाने लड़के को कोई समझाए-सरफ़रोश १९९९

क्या आपने कभी अपनी गर्ल फ्रेंड के रुमाल से अपनी नाक
पोंछी है, नहीं ! हाउ रोमांटिक, कभी पोंछ के तो देखिये. वो
रुमाल धोती भी है या नहीं कम से कम ये तो पता चल ही
जायेगा आपको.

आपकी एक ऐसा ही गीत सुनवाते हैं जिसमें ये कारनामा
किया जा रहा है. हिंदी गीतों में ९ में लड़का लड़की के
पीछे भागता है और एक में लड़की लड़के के पीछे. गीत
समीर का लिखा हुआ है जिसका संगीत तैयार किया है
जतिन ललित ने. इसे अलका याग्निक ने गाया है जिसमें
आमिर खान की आवाज़ भी है. टेक्निकली ऐसे गीतों को
जिनमें एक आवाज़ केवल संवाद बोल रही हो, ड्वेट कहना
चाहिए या नहीं आप बतलायें. इस वीडियो में शुरू का और
आखिरी वाला संवाद नहीं है. बिना उसी के काम चला लें.



गीत के बोल:

अर्ज़ है
दवा भी काम न आए कोई दुआ न लगे
मेरे ख़ुदा किसी को प्यार की हवा न लगे
आदाब

इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मुहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मुहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए

दर्द-ए-दिल जाने ना
पास मैं जितना आऊं उतनी दूर ये जाए जाए
हां जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मुहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए

रंग ना देखे रूप ना देखे
ये जवानी की धूप ना देखे

अर्ज़ है
कुछ मजनू बने कुछ रांझा बने
कुछ रोमियो कुछ फ़रहाद हुए
इस रंग रूप की चाहत में
जाने कितने बरबाद हुए
वो देखो

इश्क़ में इसके बांवरी हूं मैं
ये भला है तो क्या बुरी हूं मैं
ये लड़का है फिर भी
जाने क्यूँ शरमाए जाने क्यूँ शरमाए
हाय शरमाए

इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मुहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए

जानती हूं मैं ये तड़पता है
प्यार में इसका दिल धड़कता है

जिसे देखो दिल की धूनी रमाता है
अरे ये मंदिर नहीं है शिवाला नहीं है
हसीनों से कह दो कहीं और जायें
ये मेरा दिल है धर्मशाला नहीं है

ये अकेले में आह भरता है
फिर भी कहने से ये क्यूँ डरता है
सच कुछ भी बोले ना
झूठी बात बनाए झूठी बात बनाए
हां बनाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मुहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए
दर्द-ए-दिल जाने ना
पास मैं जितना आऊं उतनी दूर ये जाए
जाए हां जाए
इस दीवाने लड़के को कोई समझाए
प्यार मुहब्बत से ना जाने क्यूँ ये घबराए

फूल खिलते हैं बहारों का समां होता है
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है
दिल की बातों को होंठों से नहीं कहते
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है
................................................................
Is deewanbe ladke ko koi samjhaye-Sarfarosh 1999

Artists: Sonali Bendre, Aamir Khan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP