Mar 24, 2017

थोडा रेशम लगता है-ज्योति १९८१

कुछ गीत ऐसे हैं जिनके रिमिक्स ज्यादा पोपुलर हुए हैं बनिस्बत
मूल गीत के. सन १९८१ की फिल्म ज्योति में लता मंगेशकर का
गाया ऐसा ही एक गीत है.


बोल आनंद बक्षी के हैं और संगीत बप्पी लहरी का. गीत को
फिल्मायागया है अरुणा ईरानी पर, साथ में हैं विजयेंद्र घाटगे. इस
फिल्म के निर्देशक हैं प्रमोद चक्रवर्ती.



गीत के बोल:

इस नज़ाकत को क़यामत से न कम समझो
हमें ऐ चाहने वालो न मिट्टी का सनम समझो

थोड़ा रेशम लगता है हो थोड़ा शीशा लगता है
थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन तब बनता है

थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है

दिल को प्यार का रोग लगा के ज़ख़्म बनाने पड़ते हैं
ख़ून-ए-जिगर से अरमानों के फूल खिलाने पड़ते हैं
दिल को प्यार का रोग लगा के ज़ख़्म बनाने पड़ते हैं
ख़ून-ए-जिगर से अरमानों के फूल खिलाने पड़ते हैं
दर्द हज़ारों उठते हैं कितने काँटे चुभते हैं
कलियों का चमन तब बनता है

थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है
थोड़ा शीशा लगता है
ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ

हँस के दो बातें क्या कर लीं तुम तो बन बैठे सैयाँ
पहले इन का मोल तो पूछो फिर पकड़ो हमरी बैयाँ
हँस के दो बातें क्या कर लीं तुम तो बन बैठे सैयाँ
पहले इन का मोल तो पूछो फिर पकड़ो हमरी बैयाँ
दिल दौलत दुनिया तीनों प्यार में कोई हारे तो
वो मेरा सजन तब बनता है

थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है
हीरे मोती जड़ते हैं थोड़ा सोना लगता है
ऐसा गोरा बदन तब बनता है
थोड़ा रेशम लगता है थोड़ा शीशा लगता है
ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ
हां हाँ हाँ हो ओ ओ ओ ओ ओ
........................................................................
Thoda resham lagta hai-Jyoti 1981

Artists: Aruna Irani, Vijayendra Ghatge

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP