ये दर्द भरा अफ़साना -श्रीमान फंटूश १९६५
हैं जो देव आनंद पर फिल्माया गए हैं, एक फिल्म है श्रीमान फंटूश
जिसके गीत किशोर कुमार पर ही फिल्माया गए हैं क्यूंकि वे इस
फिल्म के नायक हैं. फिल्म में कुमकुम नायिका हैं और फिल्म में
किशोर कुमार के भाई अनूप कुमार ने भी अभिनय किया है.
जनता के बनाये श्रणियों के फार्मूले अनुसार ये स्टेज गीत, पार्टी गीत,
नायिका का दूसरे के साथ डांस गीत, एकोर्डियन गीत, कोट-टाई वाला
नायक गीत जैसी श्रेणियाँ बन जाती हैं. एक दर्द भरा गीत तो खैर
ये है ही. कुछ जगह पर इन्टरनेट पर इस गीत के विवरण में फ़न
सोंग या मस्ती भरा गीत लिखा दिखता है.
गीत के दूसरे अंतरे का संगीत टकीला शकीला को टच करते हुए वापस
अपनी जगह पर आ जाता है, ये इसकी खूबसूरती है जैसा कि मुझे
एक लक्ष्मी प्यारे भक्त ने बतलाया था.
गीत के बोल:
ये दर्द भरा अफ़साना
सुन ले अनजान ज़माना ज़माना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
ये दर्द भरा अफ़साना
सुन ले अनजान ज़माना ज़माना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
कोई भी वादा याद न आया
कोई क़सम भी याद न आई
मेरी दुहाई सुन ले खुदाई
मेरे सनम ने की बेवफ़ाई
दिल टूट गया दीवाना
सुन ले अनजान ज़माना ज़माना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
फूलों से मैं ने दामन बचाया
राहो में अपनी काँटे बिछाये
मैं हूँ दीवाना दीवानगी ने
इक बेवफ़ा से नेहा लगाये
जो प्यार को न पहचाना
सुन ले अनजान ज़माना ज़माना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
यादें पुरानी आने लगीं क्या
आँखें झुका लीं क्या दिल में आई
देखो नज़ारा दिलवर हमारा
कैसी हमारी महफ़िल मे आया
है साथ कोई बेगाना
सुन ले अनजान ज़माना ज़माना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
मैं हूँ एक पागल प्रेमी
मेरा दर्द न कोई जाना
………………………………………………………
Ye dard bhara afsana-Shriman Funtoosh 1965
Artist: Kishore Kumar
0 comments:
Post a Comment