तिनका तिनका ज़रा ज़रा-करम २००५
बन ही जाती है. सन २००४ में बनी थी किस किस की किस्मत जो
अपने ‘किस’ के लिए मशहूर हुई.
फिल्म के सितारों का भी भाग्य और कर्म में अटूट विश्वास होता
है, बस ये थोडा ‘अलग हट के’ होता है. आज सुनते हैं फिल्म करम
से एक गीत. जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत ये फिल्म
सन २००५ में आई थी. फिल्म का यह लोकप्रिय गीत गाया है
मेड इन इण्डिया गर्ल अलीशा चिनॉय ने.
गीत काफी बेहतर तरीके से गवाया गया है और अलीशा की मादक
आवाज़ ने उसे और झकास बना दिया है-ऐसा मैंने सुना एक युवा
के मुखारविंद से इस गीत की प्रशंसा में. धुन ज़रूर आकर्षक है
मगर ये किसी विलायती लहजे में कही गयी कहानी सा लगता
है.
गीत इरशाद कामिल ने लिखा है और विशाल शेखर संगीतकार हैं.
गीत के बोल:
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा
दिल पे एक नया सा नशा छा गया
खो रहा था जो ख्वाब लौट आ गया
दिल पे एक नया सा नशा छा गया
खो रहा था जो ख्वाब लौट आ गया
ये जो एहसास है जो करार है
क्या इसी का नाम प्यार है
ये जो एहसास है जो करार है
क्या इसी का नाम प्यार है
पूछे दिल थम के ज़रा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा,
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रौशनी से जैसे भरा
हर दिल में अरमान होते तो हैं
हर दिल में अरमान होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा
तिनका तिनका तिनका तिनका
.............................................................
Tinka tinka zara zara-Karam 2005
Artists: Priyanka Chopra, John Abraham
0 comments:
Post a Comment