Apr 11, 2017

मंगल मूर्ति राम दुलारे-हनुमान भजन

आज चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती है. इस अवसर पर
सुनते हैं हरिओम शरण का गाया हुआ एक हनुमान भजन.

राम भक्त हनुमान दया और करुणा के सागर हैं. भक्त हो
तो इनके जैसा.




गीत के बोल:

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण

तीनो लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
तीनो लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
हे जगवंदन केसरी नंदन
हे जगवंदन केसरी नंदन
कष्ट हरो हे कृपा निधान
कष्ट हरो हे कृपा निधान

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण

तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
तेरे द्वारे जो भी आया
खाली नहीं कोई लौटाया
दुर्गम काज बनावन हारे
दुर्गम काज बनावन हारे
मंगलमय दीजो वरदान
मंगलमय दीजो वरदान

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण

भक्ति की जोत जगा दो मन में
राम कृपा बरसे जीवन में
भक्ति की जोत जगा दो मन में
राम कृपा बरसे जीवन में
बल बुद्धि विद्या के दाता
बल बुद्धि विद्या के दाता
हर लीजे मन का अज्ञान
हर लीजे मन का अज्ञान

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासै रोग हरे सब पीरा
तेरा सुमिरन हनुमत बीरा
नासै रोग हरे सब पीरा

राम लखन सीता मन बसिया
राम लखन सीता मन बसिया
शरण पड़े का कीजे ध्यान
शरण पड़े का कीजे ध्यान

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
करो कल्याण

मंगल मूर्ति राम दुलारे
आन पड़ा अब तेरे द्वारे
हे बजरंगबली हनुमान
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
हे महावीर करो कल्याण
.....................................................................
Mangal moorti-hanuman bhajan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP