Jun 7, 2017

मुझे इश्क हो गया-परंपरा १९९३

फिल्म परंपरा से एक कव्वाली सुनते हैं जिसे असलम साबरी ने
गाया है. आनंद बक्षी गीतकार हैं और शिव हरि इसके संगीतकार.

परंपरा एक बहुसितारा फिल्म है जिसमें ढेर सारे नायक और ढेर
सारी नायिकाएं हैं. विनोद खन्ना, सुनील दत्त, आमिर खान, रम्या,
अश्विनी भावे, रवीना टंडन और सैफ अली खान जिनमें प्रमुख हैं.





गीत के बोल:

इश्क का जिक्र आसमानों पर
इश्क का नाम सब ज़ुबानों पर
खेल दिल का है ये मगर इस में
खेल जाते हैं लोग जानों पर

मैं जिसकी तलाश में निकला
मैं जिसकी तलाश में निकला
मैं जिसकी तलाश में निकला
तलाश में निकला तलाश में निकला
तलाश में मैं निकला
मैं जिसकी तलाश में निकला
मैं जिसकी तलाश में निकला
उसको तो मैं ने ढूँढ लिया
ढूँढ लिया ढूँढ लिया ढूँढ लिया
ढूँढ लिया ढूँढ लिया
उसको तो मैं ने ढूँढ लिया
उसको तो मैं ने ढूँढ लिया
उसे ढूँढ के मैं खुद खो गया
खो गया खो गया खो गया खो गया
मुझे इश्क हो गया  इश्क इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क इश्क

क़ाफ़िर कहो तो कह लो
कह लो क़ाफ़िर कहो तो कह लो
मज़हब है इश्क मेरा
मेरा मज़हब है इश्क मेरा
क़ाफ़िर कहो तो कह लो
मज़हब है इश्क मेरा
क़ाफ़िर कहो तो कह लो
मज़हब है इश्क मेरा
कुछ भी कहूँ ज़ुबान से
मतलब है इश्क मेरा
मतलब है इश्क मेरा

न समझो दिल्लगी है
के ये दिल की लगी है
ये मेरी जान लेगी
ये सब कुछ फूँक देगी
धुआँ उठने लगा है
ये दम घुटने लगा है
के दिल में हौले हौले
भड़क उठे हैं शोले
भड़क उठे हैं शोले
भड़क उठे हैं शोले

देख रही है सारी दुनिया
दूर खड़ी हैरानी से
देख रही है सारी दुनिया
दूर खड़ी हैरानी से
सात समन्दर हार गये
ये आग बुझी न पानी से
सात समन्दर हार गये
ये आग बुझी न पानी से
ये आग बुझी न पानी से
ये आग बुझी न पानी से
ये आग बुझी न पानी से

मेरे दिल की नाबें चली गयी
मेरे दिल की नाबें चली गयी
बरसात बरस कर चली गयी
बरसात बरस कर चली गयी
बरसात बरस कर चली गयी
सावन भी आकर रो गया
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क

जनाज़ा उठेगा  या बारात होगी
मगर आज उनसे मुलाक़ात होगी
जनाज़ा उठेगा  या बारात होगी
जनाज़ा उठेगा  या बारात होगी
मगर आज उनसे मुलाक़ात होगी
मगर आज उनसे मुलाक़ात होगी
बड़े ज़ोर की प्यास जगी है दिल में
बड़े ज़ोर की प्यास जगी है दिल में
बड़े ज़ोर की आज बरसात होगी
बड़े ज़ोर की आज बरसात होगी

नि स स नि स स नि स
स नि प म प ग ग ग म
रे स स ग म ग ग नि प

कहाँ से आ रहा हूँ
कहाँ मैं जा रहा हूँ
मुझे इस की ख़बर क्या
इधर क्या है उधर क्या
मेरे चित चोर से मैं
बंधा हूँ डोर से मैं
जहाँ भी जायेगा वो
मुझे ले जायेगा वो
जहाँ भी जायेगा वो
मुझे ले जायेगा वो
भूल भुलैया नैन सजन के
मुझको इसकी ख़बर नहीं
भूल भुलैया नैन सजन के
मुझको इसकी ख़बर नहीं
जाने की तो है  वापस
आने की कोई डगर नहीं
जाने की तो है  वापस
आने की कोई डगर नहीं
आने की कोई डगर नहीं
आने की कोई डगर नहीं
आने की कोई डगर नहीं

ना सूरत उसकी आई नज़र
ना सूरत उसकी आई नज़र
ना उसकी कोई आई ख़बर
ना उसकी कोई आई ख़बर
उस प्रेम गली को जो गया
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क

इश्क खुदा है  इश्क ही रब है
इश्क ही तो दुनिया का सबब है
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क

इश्क ही जादू  इश्क ही खुशबू
इश्क नहीं तो क्या मैं  क्या तू
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क

नाम हज़ारों  इश्क अकेला
इश्क बिना है कौन सा मेला
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क

इश्क सयाना  इश्क दीवाना
इश्क को समझे क्या ये ज़माना
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क

इश्क की बातें हैं हर दिल में
मन्दिर  मस्जिद एक ही दिल में
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
इश्क हो गया  इश्क  इश्क
मुझे इश्क हो गया  इश्क  इश्क
………………………………………………………..
Mujhe ishq ho gaya-Parampara 1993

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP