Jun 9, 2017

ओ मेरा बाबू छैल छबीला-रुना लैला

आज सुनते हैं रुना लैला का गाया एक मस्त गीत. गीत का
पुराना तर्जुमा सुनवा रहे हैं आपको. कहते हैं ना-ओल्ड इस
गोल्ड.



ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
कजरा लगा के गजरा सजा के
मैं शरमाऊँ रे

ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
कजरा लगा के गजरा सजा के
मैं शरमाऊँ रे
ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी

आँखों में प्यार बसा के
करता है मीठी मीठी बतियाँ
आँखों में प्यार बसा के
करता है मीठी मीठी बतियाँ

होंस्थों पे फूल खुशी के
हंस दे तो बिखरे पतियाँ
प्यार जता के नैन लड़ा के
मैं कित जाऊं रे
हाय मैं कित जाऊं रे

ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
 
आज हँसेंगी देख के
मुझको सारी सखियाँ
आज हँसेंगी देख के
मुझको सारी सखियाँ
पास बुला के चुपके से
पूछेंगी सजना की बतियाँ
कुछ न बताऊँ सबसे छुपाऊँ
मैं घबराऊँ रे
हाय मैं घबराऊँ रे

ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
कजरा लगा के गजरा सजा के
मैं शरमाऊँ रे

ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बाबू छैल छबीला
मैं तो नाचूंगी
ओ मेरा बलमा रंग रंगीला
मैं तो नाचूंगी
....................................................................
O mera baboo chhail chhabeela-Runa Laila

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP