सदक़े हीर तुझपे-मेरा नाम जोकर १९७०
राज कपूर पर फिल्माए मुकेश के गाये काफी गीत
हमने देखे हैं मगर शंकर जयकिशन के संगीत में
रफ़ी का गाया गीत राज कपूर परदे पर गा रहे हों
एक दुर्लभ अनुभव है.
इस गीत के शुरूआती संवादों और गीत में भी थोडा
जीवन दर्शन है.
गीत के बोल:
सदक़े हीर तुझपे हम फ़क़ीर सदक़े
तुझ से लुट कर तेरे ही द्वार आये
तू तो फूलों की सेज पे जा बैठी
मेरे हिस्से में राहों के ख़ार आये
झूठे वादे थे तेरे वफ़ा झूठी
खोटे सौदे में ज़िन्दगी हार आये
यही इश्क़ है तो कह दो दुनिया से
किसी बुत पे न किसी को प्यार आये
दे दे दिल हमारा हमें वापस
जोगी ले कर यही पुकार आये
और माँगें जो कुछ तो मौत माँगें
तेरे दर पे हैं आख़िरी बार आये
जोगी ले कर यही पुकार आये
...................................................
Sadke heer tujhpe-Mera naam joker 1970
Artists: Raj kapoor, Padmini

1 comments:
अति सुंदर रचना। अब ऐसे सोच और खयाल नहीं है।
Post a Comment