Jul 7, 2017

रामपुर का बासी हूँ-रामपुर का लक्ष्मण १९७२

फिल्म रामपुर का लक्ष्मण का शीर्षक गीत सुनते हैं
आज. विवरण नीचे दिया हुआ है.

फिल्म: रामपुर का लक्ष्मण
वर्ष: १९७२
गीतकार: मजरूह सुल्तानपुरी
गायक: किशोर कुमार
संगीत: आर डी बर्मन



गीत के बोल:

रामपुर का बासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी सादी बोली मेरी सीधा सादा काम
हो पर हूँ बड़ा अलबेला सौ के बराबर अकेला
हो रामपुर का लक्ष्मण हूँ मैं बासी मेरा नाम
सीधी सादी बोली मेरी सीधा सादा काम

रुकना झुकना मैं क्या जानूँ ऐ भाई
हो यार की यारी मुझको यहाँ तलक़ लाई
अरे खेल तमाशा मुझको मत समझो प्यारो
हो अभी तो परदा उठने में देर है यारों
तुम देखोगे हो ओ
तुम देखोगे उस रोज़ मुझे
मैं अपनी जान पे जिस दिन खेला
रामपुर का बासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी सादी बोली मेरी सीधा सादा काम

प्यार मोहब्बत में वैसे तो ढीला हूँ
हो लेकिन दिल का मैं भी बड़ा रंगीला हूँ
अरे आँखों आँखों ही में जिन पे लहराऊँ
हो उन होंठों की लाली उतार ले जाऊँ
कर दूँ पागल होये
कर दूँ पागल हो चाहे गाँव की गोरी
या कोई शहरी लैला
रामपुर का बासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी सादी बोली मेरी सीधा सादा काम

सूट पहन के तुम देखो नक़ली सपना
हो मेरी धोती कुरते पे सोच कर हँसना
अरे खद्दर की छाया में भारत जागा है
हो इस लाठी से अंग्रेज़ डर के भागा है
ये अंग्रेज़ी ई ई
ये अंग्रेज़ी फ़ैशन वैशन मैं क्या जानूँ
मैं हूँ भारत का छैला

रामपुर का
अरे रामपुर का बासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी सादी बोली मेरी सीधा सादा काम
…………………………………………………………..
Rampur ka baasi hoon-Rampur ka Laxman 1972

Artist: Randhir Kapoor, Faryal, Rekha, Shatrughan Sinha

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP