ना दे इलज़ाम दिल उनको-आंसू १९७०
की फिल्म आंसू से. हिंदी फिल्म संगीत क्षेत्र में रोशन का नाम
काफी प्रसिद्ध है. उनका पूरा नाम है रोशनलाल नागरथ. एक और
संगीतकार हैं इस नाम के जिनका नाम रोशनलाल खत्री है. इनका
नाम कम संगीत प्रेमियों को मालूम है.
इस गीत के गीतकार का नाम भी कम जाना पहचाना है. आपने
कमर जलालाबादी का नाम ज़रूर सुना होगा. ये दूसरे कमर हैं
और इनका नाम है कमर कश्मीरी.
गीत के बोल:
न दे इल्ज़ाम दिल उनको न कर शिक़वा ज़माने से
मुहब्बत कम नहीं होती कभी आज़माने से
न दे इल्ज़ाम दिल उनको
ठहर जाओ मेरे अश्क़ों न बाहर आँख के आना
ठहर जाओ मेरे अश्क़ों न बाहर आँख के आना
मिलेगा क्या मेरी हालत पे दुनिया को हँसाने से
न दे इल्ज़ाम दिल उनको
बड़ी बेदर्द दुनिया है किसी के ग़म को क्या जाने
बड़ी बेदर्द दुनिया है किसी के ग़म को क्या जाने
मज़े ले-ले के हँसती है ख़ुश होती है रुलाने से
न दे इल्ज़ाम दिल उनको
..............................................................
Na de ilzaam dil unko-Aansoo 1970
0 comments:
Post a Comment