आ जा सनम मधुर चाँदनी में हम-चोरी चोरी १९५६
गए और आज भी सुने जाते हैं उसी चाव से. ये युगल
गीत आपने सैकड़ों बार सुन लिया होगा अभी तक. एक
बार और सुन लीजिए. चांदनी की थीम वाला गीत है और
ये पुराने संगीत के रसिकों को बेहद पसंद है.
हसरत के बोल हैं, मन्ना डे और लता की आवाजें और
संगीत है शंकर जयकिशन का.
गीत के बोल:
आ जा सनम मधुर चाँदनी में हम
तुम मिलें तो वीराने में भी आ जायेगी बहार
झूमने लगेगा आसमां
झूमने लगेगा आसमां
कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ
भीगी-भीगी रात में दिल का दामन थाम ले
खोई-खोई ज़िन्दगी हरदम तेरा नाम ले
चाँद की बहकी नज़र कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है इक सफ़र कौन जाने कल किधर
चाँद की बहकी नज़र कह रही है प्यार कर
ज़िन्दगी है इक सफ़र कौन जाने कल किधर
आ जा सनम मधुर चाँदनी में हम
तुम मिलें तो वीराने में भी आ जायेगी बहार
झूमने लगेगा आसमां
झूमने लगेगा आसमां
कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ
दिल ये चाहे आज तो बादल बन उड़ जाऊँ मैं
दुल्हन जैसा आसमां धरती पर ले आऊँ मैं
चाँद का डोला सजे धूम तारों में मचे
झूम के दुनिया कहे प्यार में दो दिल मिले
चाँद का डोला सजे धूम तारों में मचे
झूम के दुनिया कहे प्यार में दो दिल मिले
आ जा सनम मधुर चाँदनी में हम
तुम मिलें तो वीराने में भी आ जायेगी बहार
झूमने लगेगा आसमां
झूमने लगेगा आसमां
कहता है दिल और मचलता है दिल
मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ
लगता नहीं है दिल यहाँ
......................................................................
Aa ja sanam madhur chandni mein ham-Chori chori 1956
Artists: Raj Kapoor, Nargis
0 comments:
Post a Comment