ओ प्रीत निभाने वाली मुझे ख़बर है-गैर फ़िल्मी गीत
कहानी की मांग पर जैसा कि हम बॉलीवुड के तमाम संगीत से
जुड़े लोगों से सुनते आये हैं.
गैर फ़िल्मी गीत किसी व्यक्ति विशेष की छबि से जुड़ा नहीं होता
इसलिए उसे सुनने में आपका पूरा ध्यान उस गीत की तरफ होता
है. वैसे ये ज़रूरी नहीं है आप कपडे धोते या नहाते हुए भी गीत
सुन सकते हैं जैसा कि हम में से कई लोग किया करते हैं.
सुनते हैं कमल दासगुप्ता के संगीत निर्देशन में बना हेमंत कुमार
का गाया एक गैर फ़िल्मी गीत.
गीत के बोल:
ओ प्रीत निभाने वाली मुझे ख़बर है
तू भुलेगी एक दिन मेरा प्यार
अपने गले से मेरे प्रेम की
माला देगी उतार
मेरी आशाओँ की बस्ती को मिटायेगी तू
दिल मेरा लूट के इक दिन चली जायेगी तू
ओ दिल से खेलने वाली
प्रेम भरे अरमानों से
है खेलना तेरा काम
तेरी नज़र में कोई चीज़
नहीं है दिल का दाम
मेरी आशाओँ की बस्ती को मिटायेगी तू
दिल मेरा लूट के इक दिन चली जायेगी तू
ओ यौवन मद मतवाली
तेरे चरणों को आता है
प्रेम का ठुकरा देना
तेरी आँखें जानती हैं
दिल ले कर बहका देना
मेरी आशाओँ की बस्ती को मिटायेगी तू
दिल मेरा लूट के इक दिन चली जायेगी तू
………………………………………………………………
O preet nibhane wali-Hemant Kumar Non Film Song
1 comments:
I am sure this article has touched all the internet users, its really really good piece of writing on building up new
weblog.
Post a Comment