Jan 24, 2018

गाता रहे मेरा दिल-गाईड १९६५

फिल्म गाईड अपने समय की एक बेहतरीन फिल्म है. कथानक
से ले कर गीत संगीत तक सब कुछ उम्दा है इसका. फिल्म प्रेमी
जनता की अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा है इस फिल्म में. फिल्म से
एक मधुर युगल गीत सुनते हैं, एक बार फिर से, जी हाँ इसे हम
ना जाने कितनी बार पहले भी सुन चुके हैं.

ओ मेरे हमराही मेरी बांह थामे चलना पंक्ति के इर्द गिर्द घूमता ये
गीत कुछ सुन्दर दृश्यावली से युक्त है. शैलेन्द्र के बोल हैं एवं इसे
किशोर कुमार और लाता मंगेशकर ने गाया है.

नायक नायिका को आप पहचान ही लेंगे ऐसा मेरा अनुमान है.



गीत के बोल:

गाता रहे मेरा दिल तू ही मेरी मंज़िल
कहीं बीतें न ये रातें कहीं बीतें न ये दिन
कहीं बीतें न ये रातें कहीं बीतें न ये दिन
गाता रहे मेरा दिल

प्यार करने वाले अरे प्यार ही करेंगे
जलने वाले चाहे जल जल मरेंगे
दिल से जो धड़के हैं वो दिल हरदम ये कहेंगे
कहीं बीतें न
कहीं बीतें न ये रातें कहीं वीतें न ये दिन
गाता रहे मेरा दिल

ओ मेरे हमराही मेरी बाँह थामे चलना
बदले दुनिया सारी तुम न बदलना
प्यार हमे भी सिखला देगा गरदिश में सम्भलना
कहीं बीतें न
कहीं बीतें न ये रातें कहीं बीतें न ये दिन
गाता रहे मेरा दिल

दूरियाँ अब कैसी अरे शाम जा रही है
हमको ढलते ढलते समझा रही है
आती जाती साँस जाने कब से गा रही है
कहीं बीतें न
कहीं बीतें न ये रातें कहीं बीतें न ये दिन
गाता रहे मेरा दिल
.......................................................................
Gaata rahe mera dil-Guide 1965

Artists: Dev Anand, Waheeda Rehman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP