Jan 23, 2018

नैना मिलाय के-साथिया २००२

गीत को विवरण की ज़रूरत नहीं. इसे तो यूँ ही सुन लें.
फिल्म साथिया से एक गीत आप सुन चुके हैं पूर्व में.
नैना मिलाये के-इन शब्दों को शायद खुसरो की रचना
ने सबसे ज्यादा लोकप्रिय कराया है.

गुलज़ार गीतकार हैं और ए आर रहमान संगीतकार. गीत
को दो गयिकओं ने गाया है-साधना सरगम और मधुश्री.




गीत के बोल:

नैना मिलाय के मोसे

झूठ कपट छल कीनी
मोसे नैना मिलाय के
पलकों में बंद कर लीनी

चिकनी माटी बिस आँगन
धड़ से फिसलवाय दीनी
सावन में बुलाय के
झूठ कपट छल कीनी
मोसे नैना मिलाय के

सुध बुध खोई होस उड़ाय हाय
छु मंतर कर दीनी
हमका छू के छुवाय के 
झूठ कपट छल कीनी
मोसे नैना मिलाय के

दिल की कचहरी मुकदमा चलाय है
हाँ मुजरिम हमें कर दीनी
बिना रपट लिखाय के
झूठ कपट छल कीनी
मोसे नैना मिलाय के
…………………………………………………..
Nain milaye ke-Saathiya 2002

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP