May 23, 2018

अब तेरे बिन जी लेंगे हम-आशिकी १९९०

सन १९९० के सबसे सफल फिल्मों में से एक है आशिकी
जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया है. फिल्म के गीत
ज़बरदस्त तरीके से हिट हुए थे. प्रस्तुत गीत फिल्म के
नायक राहुल रॉय पर फिल्माया गया है. फिल्म में याद
रखने लायक कुछ है तो नायक नायिका के अभिनय को
छोड़ के बाकी कलाकारों का काम.

सुनते हैं कुमार सानू का गाया गीत जो समीर का लिखा
हुआ है. संगीतकार हैं नदीम श्रवण जिनका ये पहला बड़ा
हिट एल्बम कहा जा सकता है.





गीत के बोल:

अब तेरे बिन  जी लेंगे हम
ज़हर ज़िन्दगी का  पी लेंगे हम
क्या हुआ  जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बिन  जी लेंगे हम
ज़हर ज़िन्दगी का  पी लेंगे हम

तेरी आशिक़ी भी  ये क्या रंग लाई
वफ़ा मैंने की  तूने की बेवफ़ाई
मेरी भूल थी मैं  ये क्या चाहता था
किसी बेवफ़ा से वफ़ा चाहता था
तू जाने क्या बेक़रारी
बेदर्द  बेमुरव्वत
जा संगदिल हसीना
देखी तेरी मुहब्बत
अब मैंने जाना तुझको बेरहम
अब तेरे बिन  जी लेंगे हम
ज़हर ज़िन्दगी का  पी लेंगे हम

सनम तोड़ देता मुहब्बत के वादे
अगर जान जाता मैं तेरे इरादे
किसे मैंने चाहा  कहाँ दिल लगाया
मैं नादान था  कुछ समझ ही न पाया
मेरे आँसुओं के मोती
आँखों में बहता पानी
मेरे टूटे दिल के टुकड़े
तेरे प्यार की निशानी
कैसे मैं भूलूंगा तेरे सितम
अब तेरे बिन  जी लेंगे हम
ज़हर ज़िन्दगी का  पी लेंगे हम
.......................................................
Ab tere bin jee lenge ham-Aashiqui 1990

Artist: Rahul Roy

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP