एक मुलाकात ज़रूरी है सनम-सिर्फ तुम १९९९
फिल्म सिर्फ तुम से कव्वाली साबरी ब्रदर्स की आवाजों
में. १२ मिनट से ऊपर की ये कव्वाली आज भी हमें
कभी कभार किसी जगह सुनाई दे जाती है.
फिल्म में नायिका की तलाश जारी है दरअसल ये कहानी
ही तलाश की है जिसमें अंत में दोनों का मिलन हो पाता
है. फिल्म में बहुत ज्यादा कलाकारों के भीड़ नहीं है और
ये उतने में ही अपना प्रभाव छोड़ जाती है.
गीत के बोल:
साँस आती है साँस जाती है
सिर्फ़ मुझको है इन्तज़ार तेरा
आँसुओं की घटायें पी पी के
अब तो कहता है यही प्यार मेरा
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
तेरी चाहतों ने ये क्या ग़म दिया
तेरी चाहतों ने ये क्या ग़म दिया
तेरे इश्क़ ने यूं दीवाना किया
तेरे इश्क़ ने यूं दीवाना किया
ज़माने से मुझको बेगाना किया
ज़माने से मुझको बेगाना किया
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ी हूं तेरी राह में न होश है न ख्याल है
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है
खड़ी हूं तेरी राह में न होश है न ख्याल है
न होश है न ख्याल है
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
मेरे साथ में रो रहा आसमां
मेरे साथ में रो रहा आसमां
मेरा प्यार खोया है जाने कहां
मेरा प्यार खोया है जाने कहां
उसे ढूँढती मैं यहां से वहां
उसे ढूँढती मैं यहां से वहां
मिलन की मुझे आस है निकलती नहीं जान है
मैं कितनी मजबूर हूं ये कैसा इम्तहान है
मिलन की मुझे आस है निकलती नहीं जान है
मैं कितनी मजबूर हूं ये कैसा इम्तहान है
ये कैसा इम्तहान है
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात मुलाकात मुलाकात
मुलाकात मुलाकात मुलाकात
मुलाकात मुलाकात मुलाकात
ज़रूरी है सनम ज़रूरी है सनम
ज़रूरी है सनम ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
मुलाकात मुलाकात मुलाकात मुलाकात
मुलाकात मुलाकात मुलाकात मुलाकात
एक मुलाकात ज़रूरी ज़रूरी है सनम
मुलाकात मुलाकात मुलाकात मुलाकात
मुलाकात मुलाकात मुलाकात मुलाकात
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
आज मुलाकात
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
ज़रूरी है सनम ज़रूरी है सनम
मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
मेरी आँखों में जले तेरे ख्वाबों के दिये
कितनी बेचैन हूँ मैं यार से मिलने के लिये
मेरी आँखों में जले तेरे ख्वाबों के दिये
कितनी बेचैन हूँ मैं यार से मिलने के लिये
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले
चैन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मिले
मेरे बिछड़े दिलबर तू जो इक बार मिले
चैन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मिले
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे
करूं अब मैं क्या बता दे मुझे
करूं अब मैं क्या बता दे मुझे
कोई रास्ता दिखा दे मुझे
कोई रास्ता दिखा दे मुझे
मेरे यार से मिला दे मुझे
मेरे दर्द की दवा दे मुझे
आ आ आ आ आ आ
कहीं ना अब सुकून है
कहीं ना अब करार है
मिलेगा मेर साथिया मुझे तो ऐतबार है
मिलेगा मेर साथिया मुझे तो ऐतबार है
मुझे तो ऐतबार है
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात मुलाकात मुलाकात
मुलाकात मुलाकात मुलाकात मुलाकात
मुलाकात मुलाकात मुलाकात मुलाकात
साँस आती है साँस जाती है
सिर्फ़ मुझको है इन्तज़ार तेरा
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
ज़िंदा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
एक मुलाकात ज़रूरी है सनम
मुलाकात मुलाकात ज़रूरी है
ज़रूरी है सनम
……………………………………………………………………….
Ek mulaqat zaroori hai sanam-Sirf Tum 1999
Artists: Priya Gill, Sanjay Kapoor
0 comments:
Post a Comment