मिलती है जिंदगी में मोहब्बत-आँखें १९६८
आँखों वाली अभिनेत्री को होना ज़रूरी है. माला सिन्हा
फिल्म की प्रमुख नायिका हैं.
अपने समय का एक लोकप्रिय गीत है ये. उस समय से
अब ताल निरंतर बजता चला आ रहा है. कई सालों के
बाद भी इसकी ताज़गी बरकरार है.
गीत के बोल:
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
होती है दिलवरों की इनायत कभी कभी
होती है दिलवरों की इनायत कभी कभी
शरमा के मुंह न फेर नज़र के सवाल पे
शरमा के मुंह न फेर नज़र के सवाल पे
लाती है ऐसे मोड़ पे किस्मत कभी कभी
लाती है ऐसे मोड़ पे किस्मत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
खुलते नहीं हैं रोज़ दरीचे बहार के
खुलते नहीं हैं रोज़ दरीचे बहार के
आती है जानेमन ये क़यामत कभी कभी
आती है जानेमन ये क़यामत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
तन्हा ना कट सकेंगे जवानी के रास्ते
तन्हा ना कट सकेंगे जवानी के रास्ते
पेश आयेगी किसी की ज़रूरत कभी कभी
पेश आयेगी किसी की ज़रूरत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
फिर खो न जायें हम कहीं दुनिया की भीड़ में
फिर खो न जायें हम कहीं दुनिया की भीड़ में
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी
मिलती है पास आने की मोहलत कभी कभी
होती है दिलवरों की इनायत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
मिलती है जिंदगी में मुहब्बत कभी कभी
……………………………………………..
Milti hai zindagi mein-Aankhen 1968
Artists: Mala Sinha, Dharmendra
0 comments:
Post a Comment