Oct 14, 2018

एक दिन तुम बहुत बड़े-अंखियों के झरोखों से १९७८

राजश्री प्रोडक्शंस की फ़िल्में देश की संस्कृति और जनमानस
के बेहद करीब हैं और अमूल्य धरोहर सरीखी हैं. ये बात फिल्म
मैंने प्यार किया से पहले की फिल्मों के लिए १०० फ़ीसदी सही
है.

मैंने प्यार किया समय के हिसाब से बनाई गयी फिल्म है और
उसमें कमर्शियल पहलू को भी ज्यादा तवज्ज़ो दी गयी है. फिल्म
वितरण क्षेत्र में होने से इन्हें इस ट्रेड की सारी बारीकियां मालूम
हैं.

गीत संगीत तो खैर इनकी फिल्मों का मजबूत पक्ष रहा है शुरू
से. फिल्म अंखियों के झरोखों से के गीत आज भी वैसे ही आनंद
देते हैं जैसे ४२ साल पहले देते थे. उस माया कुछ गीतों का
संगीत थोडा लाउड लगता था मगर वो लाउड वाला सामान आज
सब नोर्मल और सोफ्ट लगने लगा है.

इस गीत को शैलेन्द्र सिंह और हेमलता ने गाया है. पढ़े लिखे
नौजवानों की लव स्टोरी है इसलिए इस गीत में अंग्रेजी की कुछ
पंक्तियाँ हैं.



गीत के बोल:

एक दिन तुम बहुत बड़े बनोगे एक दिन
चाँद से चमक उठोगे एक दिन
विल यू फॉरगेट मी देन ?
हाउ आई केन टेल मी हाउ आई केन

मान लो कहीं की शहज़ादी
बैठी हो तुम्हारे लिये आँखें बिछाये
और उसे ये ज़िद हो कि वो शादी
किसी से ना करेगी तुम्हारे सिवाय
विल यू फॉरगेट मी देन ?
यस आई केन इफ ओनली यू कैन

एक दिन ले गया तुम्हे जो कोई अजनबी
ग़ैर की जो हो गई ये ज़िंदगी
विल यू फॉरगेट मी देन ?
यस ओ मैन ओह नो जेंटलमैन

साँस साँस में तुम्हारी ख़ुशबू
किस तरह जियूँगा बोलो तुमको भुला के
दिल पे जाँ पे कर चुकी हो जादू
जानती हो पूछती हो फिर भी सता के
विल यू फॉरगेट मी देन ?

जेंटलमैन आई विल जेंटलमैन
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
…………………………………………
Ek din tum bahut bae banoge-Ankhiyon ke jharokhon se 1978

Artists: Sachin, Ranjeeta

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP