Jul 23, 2019

अब घर आ जा पिया मोरे-हासिल २००३

कुछ समय से म्यूज़िक वीडियो और फिल्मों में ऐसा
ट्रेंड देखने को मिला है जिसमें एक मोटी आवाज़ वाला
गायक गीत गाता मिलता है शास्त्रीय या उप-शास्त्रीय
अंदाज़ में और एक सुंदरी उस गीत पर अपनी भाव
भंगिमाएं प्रकट करती दिखलाई देती है. अक्सर ऐसे
गीत आपको तड़प और विरह वाले मिलेंगे.

ये रास्ता मेरे ख्याल से चिट्ठी ना कोई सन्देश गीत
से मिला है फ़िल्मी जनता को. बैकग्राउंड में बजता
खनकती आवाज़ वाला गीत जिसके वीडियो में नायिका
दिखती है. वो खनक वाली आवाज़ जगजीत सिंह की
है. फिर एक गीत आया ‘हुना हुना’ जो शुभा मुद्गल
का गाया हुआ है. शुभा मुद्गल की आवाज़ भी भारी है.
उसमें शास्त्रीय संगीत का वजन भी है. अच्छा म्यूज़िक
वीडियो है उस गीत का.

सुनते हैं जावेद अली का गाया एक गीत फिल्म हासिल
से. बोल इसरार अंसारी के हैं और जतिन ललित ने इस
गीत की धुन तैयार की है.



गीत के बोल:

अब घर आ जा पिया मोरे आ जा
अब घर आ जा पिया मोरे आ जा
तुम बिन कौन मोरा दुःख जाने
तुम बिन कौन मोरा दुःख जाने
अब घर आ जा पिया मोरे आ जा
तुम बिन कौन मोरा दुःख जाने
अब घर आ जा

काहे ऐसो निठुर भयो बता दे हो
काहे ऐसो निठुर निठुर
काहे ऐसो निठुर भयो बता दे हो
तुम बिन सावन जियरा जलावे
अब घर आ जा पिया मोरे आ जा
अब घर आ जा

हमसे छल ना करियो पिया मोरे
हमसे छल ना करियो पिया पिया पिया पिया
हम से छल ना करियो पिया मोरे
हमारी प्रीत है तुमरी पूजा
हमारी प्रीत है तुमरी पूजा
अब घर आ जा पिया मोरे आ जा
तुम बिन कौन मोरा दुःख जाने
तुम बिन कौन मोरा दुःख जाने
अब घर आ जा, घर आ जा
घर आ जा
..............................................................
Ab ghar aa ja piya-Haasil 2003

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP