Jul 22, 2019

छू कर मेरे मन को-याराना १९८१

आपको फिल्म बेगुनाह से मुकेश का गाया गीत सुनवाया
उसी बीच फिल्म याराना का गीत-सारा ज़माना याद आ
गया. वजह क्या है आप दोनों गीतों को सुनें तो समझ
आ जायेगी.

अब आप सारा ज़माना गीत सुन चुके हैं अतः फिल्म से
एक दूसरा उम्दा गीत सुनते हैं-जिसके बोल लाजवाब हैं.
बोल अनजान के हैं और संगीत राजेश रोशन का. गीत
परदे पर अमिताभ बच्चन और नीतू सिंह पर फिल्माया
गया है. फिल्म का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला
गीत भी यही है. क्यूँ ना हो दिल को छू जाता है.



गीत के बोल:

छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जाग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जाग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा

तू जो कहे जीवन भर तेरे लिए मै गाऊँ
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलो पे लिखता चला जाऊं
लिखता चला जाऊं
मेरे गीतों मे तुझे ढूँढे जाग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जाग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा


आ जा तेरा आँचल ये प्यार से मै भर दूं
प्यार से मै भर दूं
खुशियाँ जहाँ भर की तुझको नज़र कर दूं
तुझको नज़र कर दूं
तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा

छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जाग सारा
छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा
...............................................................................
Chhoo kar mere man ko-Yaarana 1981

Artists: Amitabh Bachchan, Neetu Singh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP