Sep 1, 2019

ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में-१९४७ अर्थ १९९८

सन १९९८ की फिल्म १९४७ अर्थ से एक गीत सुनते हैं. फिल्म
बापसी सिधवा के उपन्यास क्रेकिंग इण्डिया के ऊपर आधारित
है मगर कहानी में बदलाव हैं. फिल्म का निर्देशन दीपा मेहता
ने किया है. इस फिल्म में शबाना आज़मी, आमिर खान,
नंदिता दास, राहुल खन्ना , कुलभूषण खरबंदा, माइया सेठना
और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार हैं.

राहुल खन्ना विनोद खन्ना के सुपुत्र हैं और ये उनकी पदार्पण
फिल्म भी है जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर नयी प्रतिभा सम्मान
मिल चुका है.

सुनते हैं जावेद अख्तर का लिखा गीत जिसे अनुराधा श्रीराम और
सुजाता मोहन ने गाया है. संगीत है ए आर रहमान का.





गीत के बोल:

ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में
नफ़रत क्यूँ है जंग क्यूँ है
तेरा दिल तो इतना बड़ा है
इंसान का दिल तंग क्यूँ है

ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में
नफ़रत क्यूँ है जंग क्यूँ है
तेरा दिल तो इतना बड़ा है
इंसान का दिल तंग क्यूँ है

कदम कदम पर सरहद क्यूँ है
सारी ज़मीन जो तेरी है
सूरज के फेरे करती है
फिर क्यूँ इतनी अँधेरी है
इस दुनिया के दामन पर
इंसान के लहू का रंग है क्यूँ

ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में
नफ़रत क्यूँ है जंग क्यूँ है
तेरा दिल तो इतना बड़ा है
इंसान का दिल तंग क्यूँ है

गूँज रही है कितनी चीखें
प्यार की बातें कौन सुने
टूट रहे हैं कितने सपने
इनके टुकड़े कौन चुने
दिल के दरवाजों पर ताले
तालों पर ये जंग है क्यूँ

ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में
नफ़रत क्यूँ है जंग क्यूँ है
तेरा दिल तो इतना बड़ा है
इंसान का दिल तंग क्यूँ है
............................................
Ishwar Allah Tere Jahan Mein-1947 Earth 1998

Artists:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP