आन मिलो सजना-ग़दर २००१
बॉलीवुड में. गीत बन गए, भजन बन गए, फिल्म बन गई
और जो कुछ बनना बाकी था वो प्रोसेस में है.
हिंदी सिनेमा की एक बात अच्छी है कि वो बीच बीच में
अपनी जड़ों से जुड़ाव को भी दर्शाता रहता है अन्यथा कई
दफे तो वो ज़मीन से उठ के हवा में तैरने का प्रयास भी
करता है. जड़ों से जुड़ाव का अभिप्राय यहाँ शास्त्रीय संगीत
से है.
कुछ शब्दों में आकर्षण शक्ति ज्यादा होती है. ये तो हम सब
महसूस कर सकते हैं. गालियों में ये सबसे ज्यादा होती है
जिसकी त्वरित प्रतिक्रिया भी देखने को मिलती है. खैर छोडिये
गीत सुनते हैं आज का-ये है फिल्म ग़दर से जिसे शास्त्रीय
संगीत वाली परवीन सुल्ताना और अजय चक्रवर्ती ने गाया है.
बोल आनंद बक्षी के हैं और संगीत उत्तम सिंह का. गीत थोडा
अलग हट के है.
गीत के बोल:
आन मिलो सजना सजना रे
आन मिलो सजना
अँखियों में ना आए निंदिया
अँखियों में ना आए निंदिया
मोहे ना भाये काजल बिंदिया
सूना पड़ा अंगना अंगना
सूना पड़ा अंगना
सूना पड़ा अंगना रे अंगना रे
आन मिलो सजना सजना रे
आन मिलो सजना सजना रे
आन मिलो सजना
आन मिलो सजना सजना रे
आन मिलो सजना सजना
आन मिलो सजना
चंदा आए तारे आये
चंदा आए तारे आये आने वाले सारे आये
आए कभी संग ना संग ना
आन मिलो सजना सजना रे
आन मिलो सजना
आ बीती जाए यूं ही उमरिया
किस रंग से मैं रंगूँ चुनरिया
भाए कोई रंग ना रंग ना
आन मिलो सजना सजना रे
आन मिलो सजना
....................................................................
Aan milo sajna-Gadar 2001
Artists: Amisha Patel, Sunny Deol, Amrish Puri
0 comments:
Post a Comment