मेरा दिल तोड़ने वाले-मेला १९४८
दुखद और हास्य रस वाले. कुछ एक प्रेरणादायी युगल गीत
भी हैं. भजन और कव्वालियां भी हैं जिनमें महिला और पुरुष
स्वर साथ साथ होते हैं..
सुनते हैं फिल्म मेला से धीमी गति वाला एक युगल गीत
शमशाद बेगम और मुकेश की आवाजों में. शकील बदायूनीं की
रचना है और नौशाद का संगीत.
गीत के बोल:
मेरा दिल तोड़ने वाले मेरे दिल की दुआ लेना
मिटा कर मेरी दुनिया को नयी दुनिया बसा लेना
मोहब्बत की कसम तुमको लगी दिल की बुझा लेना
हमारी याद जब आये तो दो आंसू बहा लेना
नहीं आता वफाओं से हमें दामन बचा लेना
नहीं आता वफाओं से हमें दामन बचा लेना
हमें दामन बचा लेना
तुम्हीं पर जान दे देंगे किसी दिन आजमा लेना
मेरा दिल तोड़ने वाले मेरे दिल की दुआ लेना
मोहब्बत नाम है गम का खुशी से गम उठा लेना
मोहब्बत नाम है गम का खुशी से गम उठा लेना
खुशी से गम उठा लेना
अगर दिल को ना चैन आये तो कुछ रो रो के गा लेना
मिटा कर मेरी दुनिया को नयी दुनिया बसा लेना
हमारी याद जब आये तो दो आंसू बहा लेना
……………………………………………………
Mera dil todne wale-Mela 1948
Artists: Dilip Kumar, Nargis
0 comments:
Post a Comment