Apr 1, 2020

सब सुखियन की खानी-माता भजन

आज चैत्र नवरात्रि अष्टमी के शुभ अवसर पर सुनते हैं
माता भजन राकेश तिवारी का गाया हुआ. बुन्देली
भाषा में गाया हुआ ये भजन काफी समय से लोकप्रिय
है. आदि भवानी इधर आद्य-शक्ति को ही पुकारा गया है.



गीत के बोल:

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी

दुर्गा अम्बे काली कहत हो
दुर्गा अम्बे काली कहत हो
दुर्गा अम्बे काली कहत हो
दुर्गा अम्बे काली कहत हो
नवरात्रि महारानी सुनो मैया आदि भवानी

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी

विनती कर फ़रियाद लगावे
विनती कर फ़रियाद लगावे
विनती कर फ़रियाद लगावे
विनती कर फ़रियाद लगावे
घट घट आप समानी सुनो मैया आदि भवानी

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी

ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे
ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे
ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे
ब्रह्मा विष्णु तुम खों ध्यावे
आदि शक्ति महारानी सुनो मैया आदि भवानी

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी

महिषासुर दलन हारी मैया
महिषासुर दलन हारी मैया
महिषासुर दलन हारी मैया
महिषासुर दलन हारी मैया
अष्ट भुजी महारानी सुनो मैया आदि भवानी

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी

परदेसी तोरे चरण डरो है
परदेसी तोरे चरण डरो है
परदेसी तोरे चरण डरो है
परदेसी तोरे चरण डरो है
कर दो मीठी वाणी सुनो मैया आदि भवानी
कर दो मीठी वाणी सुनो मैया आदि भवानी

सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी
सब सुखियन की खानी सुनो मैया आदि भवानी
…………………………………………………….
Sab sukhiyan ki khaani-Mata Bhajan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP