राजा चलो अकेले में-राजा जी १९९९
तक ये तो समझ आ गया होगा कि उनके कई गीतों में
टूं टां की ध्वनियाँ हैं. किसी किसी गीत में आकर्षक सी
लगती हैं तो किसी गीत में जबरिया ठूंसी हुई.
जो गीत आपको आज सुनवा रहे हैं उसमें भैंस की आवाज़
बोनस स्वरुप उपलब्ध है. भैंसों के तबेले में हनीमून
मनाने का फायदा ये है कि आपको किसी भी प्रकार का
बाहरी शोरगुल होने का अंदेशा नहीं है और दूसरा इत्र
परफ्यूम का खर्चा बचेगा. आप कुछ भी छिड़क लो
गोबर की महक के आगे सब फेल हो जायेगा, खर्चा बचा.
उसके अलावा ब्यूटीफुल बफेलोज़ के आगे आप सारे
फेलोज़ को भूल जायेंगे. दिमाग एकाग्र करने में मदद
भी मिलेगी. जीवन के कटु सत्यों से सामना पहले दिन
से ही शुरू.
गीत के बोल:
आ हा आ हा हईया
आ हा आ हा हईया
राजा चलो अकेले में
बज गया तबला तबेले में
बज गया तबला तबेले में
राजा चलो अकेले में
राजा चलो अकेले में
बज गया तबला तबेले में
फंस गई जान झमेले में
फंस गई जान झमेले में
बज गया तबला तबेले में
अरे बज गया तबला तबेले में
हो ओ ओ ओ ओ ओ
आज सजन मिलने की मस्त घड़ी है
रात बड़ी छोटी है बात बड़ी है
हाँ आज सजन मिलने की मस्त घड़ी है
रात बड़ी छोटी है बात बड़ी है
फूल सभी बिखरे हैं टूटी लड़ी है
हमको जहां मिलना वहां भैंस खड़ी है
हाँ भैंस खड़ी है
ऐ राजा चलो अकेले में
राजा चलो अकेले में
बज गया तबला तबेले में
आ हाँ बज गया तबला तबेले में
आ हा आ हा हईया
आ हा आ हा हईया
झुमरी तलैया नैनीताल चलेंगें
शिमला चलेंगे या भोपाल चलेंगे हाँ
हाँ झुमरी तलैया नैनीताल चलेंगें
शिमला चलेंगे या भोपाल चलेंगे
ऐसे भला बिरहा में काहे जलें हम
आओ कहीं चोरी से भाग चलें हम
आ भाग चलें हम
फंस गई जान झमेले में
फंस गई जान झमेले में
बज गया तबला तबेले में
अरे बज गया तबला तबेले में
अरे राजा चलो अकेले में
राजा चलो अकेले में
बज गया तबला तबेले में
अरे बज गया तबला तबेले में
आ हाँ बज गया तबला तबेले में
हाँ बज गया तबला तबेले में
…………………………………………..
Raja chalo akele mein-Rajaji 1999
Artists: Govinda, Raveena Tandon, Few Buffaloes
0 comments:
Post a Comment