आई अब मुन्नी की बारी-वेलकम टू सज्जनपुर २००८
के चुनाव, समितियों के चुनाव, पंचायतों के चुनाव, राज्य
के और लोकसभा-राज्य सभा के चुनाव. चुनावों में ढेर
सारे प्रत्याशी होते हैं सिवाए एक राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति
के चुनाव के.
चुनावों पर फिल्मों में तंज का प्रचलन ७० के दशक में
देखने को मिला. कुछ फिल्मों में ऐसे गीत हैं जो चुनावों
और नेताओं को समर्पित हैं.
कुछ अलग तरह का गीत २००८ की फिल्म से पेश है.
इसे अशोक मिश्रा ने लिखा है जिसकी धुन शांतनु मोईत्रा
ने तैयार की है. अजय झिंग्रान ने इसे गाया है.
गीत के बोल:
बच्चे बूढ़े जवानों
हुकुम के गुलामों
अरे दुःख की घड़ियाँ बीतेंगी
और मुन्नी बाई जीतेगी
अरे मर्दों ने ख़ूब किया हाँ जी
हाय औरत ने ख़ूब किया हाँ जी
अरे दोनों ने खूब किया राज
कि आई अब मुन्नी की बारी
आई अब मुन्नी की बारी
मन्दिर ने ख़ूब किया
मस्जिद ने ख़ूब किया
अरे मन्दिर ने ख़ूब किया हाँ जी
मस्जिद ने ख़ूब किया हाँ जी
चर्चों ने ख़ूब किया राज
कि आई अब मुन्नी की बारी
आई अब मुन्नी की बारी
अरे तंत्री ने ख़ूब किया हाँ जी
संत्री ने ख़ूब किया हाँ जी
मन्त्री ने ख़ूब किया राज
कि आई अब मुन्नी की बारी
आई अब मुन्नी की बारी
मंडे ने ख़ूब किया हाँ जी
संडे ने ख़ूब किया हाँ जी
अरे डण्डे ने ख़ूब किया राज
कि आई अब मुन्नी की बारी
अरे तिग्गे ने ख़ूब किया हाँ जी
चौके ने ख़ूब किया हाँ जी
अरे पंजे ने ख़ूब किया राज
कि आई अब मुन्नी की बारी
हाय आई अब मुन्नी की बारी
आई अब मुन्नी की बारी
अरे आई अब मुन्नी की बारी
………………………………………
Aayi ab munni ki baari-Welcome to Sajjanpur 2008
Lyrics: Ashok Mishra,
Singer: Ajay Jhingran
0 comments:
Post a Comment