दूल्हे का सेहरा सुहाना-धडकन २०००
जाता है. पटियाला घराने से संबद्ध नुसरत अपनी ६०० साल पुरानी
संगीत विरासत को आगे बढाते हुए कव्वाली को पूरे विश्व में मशहूर
कर गए.
आज जो गीत आप सुनेंगे वो क़ादर खान पर फिल्माया गया
है और यह गीत सन २००० के अनवरत शादी समाराहों में बजता
चला आ रहा है.
गौरतलब है कादर खान और नुसरत फ़तेह अली दोनों का जन्म
अक्टूबर महीने में हुआ था. १३ अक्टूबर १९४८ को नुसरत जन्मे
और २२ अक्टूबर १९३७ को क़ादर खान का जन्म हुआ था.
दोनों ही शख्सियतों का जन्म पाकिस्तान में हुआ था.
नुसरत फ़तेह अली के भारत आने का मौका भी एक शादी समारोह
के लिए ही था. राज कपूर ने उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया
थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी पर कव्वाली गाने के लिए.
क़ादर खान बहुमुखी प्रतिभा के व्यक्ति थे. उनका योगदान हिंदी
फिल्म जगत में इतना है कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
३०० से ऊपर फिल्मों में अभिनय और २५० से ज्यादा फिल्मों के
लिए संवाद लेखन. उसके अलावा कई फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट
लेखन भी उन्होंने किया. अमिताभ की कई सफल फिल्मों के
संवाद उन्होंने लिखे हैं.
पेशे से सिविल इंजीनियर कादर खान फिल्म उद्योग के गिने चुने
पढ़े लिखे व्यक्तियों में से एक थे. उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में
पढ़ाया भी और नाटकों से भी जुड़े रहे. नाटक से ही उनकी फिल्म
लाईन की राह निकली.
गीत समीर का लिखा हुआ है और संगीत नदीम श्रवण का. गीत
में आपको फिल्म की अधिकाँश स्टारकास्ट दिखलाई दे जायेगी.
विदाई दृश्य इस गीत का एक स्पेशल फीचर है. इस फिल्म में
किरण कुमार और शिल्पा शेट्टी बाप-बेटी की भूमिका में हैं.
.
गीत के बोल:
शहनाईयों की सदा कह रही है
खुशी की मुबारक घड़ी आ गई है
सजी सुर्ख़ जोड़े में चाँद सी दुल्हन
ज़मीं पे फ़लक़ से परी आ गई है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
पल भर में कैसे बदलते हैं रिश्ते
अब तो हर अपना बेगाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
सात फेरों से बंधा जन्मों का ये बंधन
प्यार से जोड़ा है रब ने प्रीत का दामन
सात फेरों से बंधा जन्मों का ये बंधन
प्यार से जोड़ा है रब ने प्रीत का दामन
हैं नईं रस्में नईं कस्में नईं उलझन
होंठ हैं खामोश लेकिन कह रही धड़कन
धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन
धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन
धड़कन मेरी धड़कन धड़कन तेरी धड़कन
धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन
धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन
धड़कन मेरी धड़कन मेरी धड़कन
मुश्किल अश्क़ों को छुपाना लगता है
मुश्किल अश्क़ों को छुपाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
पल भर में कैसे बदलते हैं रिश्ते
अब तो हर अपना बेगाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
मैं तेरी बाहों के झूले में पली बाबुल
जा रही हूं छोड़ के तेरी गली बाबुल
मैं तेरी बाहों के झूले में पली बाबुल
मैं तेरी बाहों के झूले में पली बाबुल
मैं तेरी बाहों के झूले में पली बाबुल
जा रही हूं छोड़ के तेरी गली बाबुल
खूबसूरत ये ज़माने याद आयेंगे
चाह के भी हम तुम्हें ना भूल पाएंगे
मुश्किल मुश्किल
मुश्किल दामन को छुड़ाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
मुश्किल दामन को छुड़ाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
पल भर में कैसे बदलते हैं रिश्ते
अब तो हर अपना बेगाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है
दुल्हन का तो दिल दीवाना लगता है
धड़कन धड़कन धड़कन धड़कन
…………………………………
Dulhe ka shera suhana-Dhadkan 2000
Artists: Kadar Khan, Akshay Kumar, Shilpa Shetty, Anjana Mumtaz, Kiran Kumar
0 comments:
Post a Comment