Showing posts with label Dhoom 2. Show all posts
Showing posts with label Dhoom 2. Show all posts

May 29, 2020

क्रेजी किया रे-धूम २ २००६

धूम फिल्म की सीक्वेल धूम २ को रिलीज़ हुए १४ साल बीत
गए हैं. फिल्म ने तो धूम मचाई ही इसके गानों से भी काफ़ी
चर्चा और प्रशंसा बटोरी. फिल्म का सबसे चर्चित गीत आपको
सुनवायेंगे आज.

गाना ऐश्वर्या राय और इसकी गायिका सुनिधि चौहान की वजह
से काफ़ी लोकप्रिय है. गाने को रिलीज़ हुए कई साल बीत चुके
हैं और ये इतनी कमाई करा चुका है सम्बंधित लोगों और उस
कंपनी की जिसने इसे रिलीज़ किया, अब तो जो भी आ रहा
होगा वो बोनस है जो कई साल और आता रहेगा.

गीत की दृश्यावली और फिल्मांकन बेहतर है. इसमें जबरन की
लपक-झपक लाइटें नहीं हैं. कई गीतों में मैंने मजेंटा कलर हावी
होते देखा है और वो गीत देखने में आँखों पर काफी जोर डलवा
देते हैं. इस गीत के फ्रेमों का ह्यू ग्रीन है और आँखों को सूदिंग
है. ब्लैक कोस्ट्यूम और बैकग्राउंड के कुछ एलेमेंट्स को भी काला
रख के इसको अनूठा बना दिया गया है.

फिल्मो में ऐसे गीत होते हैं तो अलग से आइटम सोंग की कोई
ज़रूरत नहीं होती. हाँ फर्क जो है वो ग्रेस और एक्सप्रेशन का है.
गीत के अंत की आँख मिचौली तो समय के हिसाब से सामान्य
बात है.

गीत के साथ जो कमेन्ट हैं जनता के वो रोचक हैं, जैसे कि-
एक श्रोता ने संभावना जाहिर की है-यदि इन दोनों का विवाह हो
जाता तो उनके बच्चों के चेहरे बहुत सुन्दर होते और आकर्षक
आँखों वाले होते. एक श्रोता लिखता है-यदि ऋतिक को बैटमेन
मान लें तो ऐश्वर्य कैटवूमन होंगी. एक श्रोता लिखता है सबसे
इस्टाइलिश मूवी. वो इसे धूम से बेहतर बतलाता है. इस बात
से तो मैं भी सहमत हूँ कि धूम २ पहले वाली धूम से बेहतर है.
एक श्रोता ऋतिक को ग्रीक गॉड और ऐश्वर्य को एशियन गॉडेस
बतलाता है. आगे एक कमेन्ट है जो दिल से निकला हुआ है-
ऐश इज ए रेयर क्रियेशन ऑफ गॉड, सही इज़ स्टनिंग, शी इज़
गोर्जस, शे इज़ एम्पेथिकली फेमिनाईन, शे इज़ ए ड्रीम.

फिल्म रिलीज़ के अगले वर्ष एक अंग्रेजी दैनिक में फिल्म और
उसके संगीत से सम्बंधित एक लेख छपा था. इस लेख में फिल्म
के दो गीतों का जिक्र है. इस गीत के साथ एक लेबनानी गायिका
नवल अल-ज़ोग़बी के गीत का कनेक्शन है-एल्ली त्मानेतुह. इस
शब्द का गूगल अंग्रेजी में कुछ यूँ अनुवाद बतलाता है-what you
wished for और हिंदी में-आप क्या चाहते हैं.

इसके अलावा तरकन के संगीत से समानता का भी उसमें जिक्र है.
उस लेख में वर्णित जानकारियों का स्रोत है संगीत प्रेमी कार्तिक
जिनके पास ऐसी जानकारियों का खज़ाना है. संगीतकार प्रीतम के
अनुसार वे स्वयं तरकन के संगीत के फैन हैं.

संगीत प्रेमियों की परिभाषा अनुसार ये अगले साल क्लासिक गीत
कहलायेगा. पहले संगीत प्रेमियों का कट ऑफ २० साल होता था
मगर जिस गति से समय परिवर्तन हो रहा है उस लिहाज से ५
साल बाद ही गानों को क्लासिक कहा जाने लगेगा. जल्द ही वो
समय भी आयेगा.

प्रस्तुत गीत समीर द्वारा लिखा हुआ है और संगीत तैयार किया है
प्रीतम ने.



गीत के बोल:

सेक्सी लेडी ऑन द फ्लोर
कीप्स यू कमिंग बैक फॉर मोर
चोरी चोरी किया रे
दिल ये दिल लिया रे
चोरी चोरी किया रे
दिल ये दिल लिया रे
जादू से जादू किया किया रे

जागी सोई रहूँ खोई खोई रहूँ
उसकी यादों में उसके ख़्वाबों में
झूमे जिया रे

क्रेजी किया रे क्रेजी किया रे
क्रेजी किया रे  ओ क्रेजी
क्रेजी किया रे क्रेजी किया रे
क्रेजी किया रे  ओ क्रेजी
क्रेजी किया रे

ना उसको पता ना उसकी ख़ता
मैं उसपे मर गई ज़रा उसको बता
ना उसको पता ना उसकी ख़ता
मैं उसपे मर गई ज़रा उसको बता

धीरे धीरे इक़रार में कभी कभी इंतज़ार में
उसके ही प्यार में झूमे जिया रे

क्रेजी किया रे क्रेजी किया रे
क्रेजी किया रे  ओ क्रेजी
क्रेजी किया रे

विद द रिदम ऑफ द नाईट
बेय्बे बेय्बे
मूविंग आउट थ्रू द नाईट
क्रेजी क्रेजी
विद द रिदम ऑफ द नाईट
बेय्बे बेय्बे
मूविंग आउट थ्रू द नाईट
क्रेजी क्रेजी

मैं यहाँ भी गई मैं वहाँ भी गई
सोचा पल पल उसे मैं जहाँ भी गई
मैं यहाँ भी गई मैं वहाँ भी गई
सोचा पल पल उसे मैं जहाँ भी गई

दिन हो या रात हो वो मेरे साथ हो
जब उसकी बात हो झूमे जिया रे

क्रेजी किया रे क्रेजी किया रे
क्रेजी किया रे  ओ क्रेजी
क्रेजी किया रे

सेक्सी लेडी ऑन द फ्लोर
कीप्स यू कमिंग बैक फॉर मोर
चोरी चोरी किया रे
दिल ये दिल लिया रे
चोरी चोरी किया रे
दिल ये दिल लिया रे
जादू से जादू किया किया रे
जागी सोई रहूँ खोई खोई रहूँ
उसकी यादों में उसके ख़्वाबों में
झूमे जिया रे

क्रेजी किया रे क्रेजी किया रे
क्रेजी किया रे ओ क्रेजी
क्रेजी किया रे क्रेजी किया रे
क्रेजी किया रे ओ क्रेजी
क्रेजी किया रे
………………………………………………..
Crazy kiya re-Dhoom 2 2006

Artists: Aishwarya Rai, Hritik Roshan

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP