Showing posts with label Mayur Puri. Show all posts
Showing posts with label Mayur Puri. Show all posts

Jul 13, 2017

तू भंगड़ा पा-ए फ्लाईंग जट २०१६

नई पीढ़ी के सीटों में एक हैं टाइगर श्रॉफ. टाइगर की
२-३ फ़िल्में हिट हो चुकी हैं. आज सुनते हैं पंजाबी गीत
फिल्म ‘ए फ्लाईंग जट’ से जिसे मयूर पुरी ने लिखा है.
गौरतलब है मयूर पुरी एक बहुमुखी प्रतिभा वाले शख्स
हैं. निर्देशन, संवाद लेखन, स्क्रीन प्ले से लेकर वे गीत
तक सभी प्रकार के मुख्य फ़िल्मी काम करते हैं सिवाय
अभिनय के.

इस गीत को गाया है दिव्या कुमार, असीस कौर और
विशाल ददलानी ने. संगीतकार हैं सचिन जिगर.



गीत के बोल:

शोर शराबा ओये  ताक तमाशा ओये
खोल दे खिड़की को झाँक तू ज़रा सा ओये
भेन दी टक्की ओये  पीसेगी चक्की आज कर ना कर ना नखरा
अम्बियाँ कच्ची ओये  बेरियाँ पक्की ओये
रब करे ना टूटे यारियां सच्ची ओये
यारिया सच्ची पर दुनिया हैं टुच्ची सारी
दुनिया से दिल वखरा ओ
जनम से जारी  टशन की बीमारी
जशन हद पारी  सारी फिकरा नू छड चल आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ

फुल सियापा दिल पे छापा  जाए ना नापा जवानी का शरापा
नूडल हक्का कुड़ी पटाखा  पिंड दी जिंद हैं मखणा
लाल परांदे गले के फांदे  इश्क वायरस मुंडे सारे मांदे
मुंडे शरारती बड़े महारथी  तेरी गली आ के नचना
जनम से जारी  इशक दी बीमारी
इश्क हद पारी  बस दिल विच रब रखना
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ

तू भंगड़ा पा मित्रा टल ना जाए जवानी
तू भंगड़ा पा मित्रा कर ले बस मनमानी
तू भंगड़ा पा मित्रा पीनी और पिलानी
तू भंगड़ा पा मित्रा ये घड़ियाँ फिर ना आनी
ओ फुल बोतल गट कर जानी के रम व्हिस्की तो सब हैं पानी
ओ पुट योर हैंड्स अप

तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
पा ले भंगड़ा
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
पा ले भंगड़ा
तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा  तू भंगड़ा पा ऐ आ ओ आ
………………………………………………..
Too bhagda paa-A flying jatt 2016

Artist: Tiger Shroff, Jacqueline Fernandez, Pata nahin kaun kaun

Read more...

Feb 5, 2015

इसक तेरा – इसक २०१३

एक और नया गीत नयी फिल्म से. इसक जिसका मतबल
इश्क ही होना चाहिए. गीत नए गायक मोहित चौहान का
गाया हुआ है. नए सुनने वालों को शायद उनकी आवाज़ से
ये भ्रम हो जाता है जैसे आतिफ असलम गीत गा रहा हो.
यही खूबी है नयी पीढ़ी के गायकों की. सुनने वाला कन्फ्यूज
हो जाता है.

गीत फिल्माया गया है प्रतीक बब्बर और अमीरा दस्तूर पर.
गीत गाया है स्मिता जैन और मोहित चौहान ने. एक ही चीज़
अखरती है कि गायिका शब्द चबा चबा के गा रही है, उच्चारण
स्पष्ट नहीं है. एक दो जगह पर मोहित का उच्चारण भी ठीक
नहीं है. शायद रिहर्सल की कमी रह गयी इस गीत में.




गीत के बोल:

कुछ रेशमी है, कुछ खुरदुरा
अभी बह चला है, अभी है रुका
हाथ में है रेत सा इसक तेरा
हाथ में है रेत सा इसक तेरा


उस पार तू है, इस पार मैं
लगता है डूबूंगी इस बार मैं
जाने कहाँ है ले चला
इसक तेरा
जाने कहाँ है ले चला
इसक तेरा

तू मेरे मैं तेरे सामने जब तलक
ये ज़मीं ये फलक खूबसूरत लगे
किश्त में है मिली आज की ये खुशी
गिन रखे हैं मगर कल के लम्हें सभी
कुछ देर तुझको भी तक लूँगा मैं
पलकों के तारों में रख लूँगा मैं
है सुबह के ख़्वाब सा
इसक तेरा

कांच का रास्ता आसमान हो गया
हम चला ही किये
पर वहीँ रह गए
ख्वाब तिनके बने
आँखों में रह गए
फिर ....................
बस में कहाँ कहीं हालत हैं
गर्दिश में तारों के कुछ राज़ हैं
हुआ नहीं है बेवजह इसक तेरा
हाथ में है रेत सा इसक तेरा

उस पार तू है, इस पार मैं
लगता है डूबूंगा इस बार मैं
जाने कहाँ है ले चला इसक तेरा
हो बिन तेरे नाम के
जो कहे जो सुने
लफ्ज़ तो थे मगर मायने तंग थे

रग रग है खिल सी गयी इस जिस्म की
हाँ, रूह पे बरस गया इसक तेरा
...........................................................................
Isaaq tera-Isaaq 2013

Artists: Amyra Dastoor, Prateek Babbar

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP