दिल में मोहब्बत है आँखों में प्यार-संग्राम १९९३
सुनंदा का गाया हुआ. फिल्म का नाम है संग्राम. हम आपको
पुराने ज़माने की संग्राम से एक गीत सुनवा चुके हैं.
फिल्म में अजय देवगन, आयशा जुल्का और करिश्मा कपूर
मुख्य कलाकार हैं. गीत समीर का है और इसका संगीत तैयार
किया है नदीम श्रवण की जोड़ी ने.
गीत के बोल:
दिल में मोहब्बत है आँखों में प्यार
दिल में मोहब्बत है आँखों में प्यार
दिल में मोहब्बत है आँखों में प्यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
दिल मेरा धडका है हाँ पहली बार
दिल मेरा धडका है हाँ पहली बार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
तेरी बातों में तेरे वादों में
खोया रहता हूँ तेरी यादों में
हो तेरी बातों में तेरे वादों में
खोया रहता हूँ तेरी यादों में
बिन तेरे अब कहीं चैन आता नहीं
एक पल मैं तुझे भूल पाता नहीं
एक पल मैं तुझे भूल पाता नहीं
हर वक्त मुझको है तेरा इंतज़ार
हर वक्त मुझको है तेरा इंतज़ार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
मेरे सपने हैं तेरी आँखों में
तेरी खुशबू हैं मेरी साँसों में
हो मेरे सपने हैं तेरी आँखों में
तेरी खुशबू हैं मेरी साँसों में
देखते ही तुझे फ़िदा हो गयी
दर्द कैसा उठा मैं कहाँ खो गई
दर्द कैसा उठा मैं कहाँ खो गई
चाहत से मिलता है दिल को करार
चाहत से मिलता है दिल को करार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
दिल में मोहब्बत है आँखों में प्यार
दिल में मोहब्बत है आँखों में प्यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
दिल मेरा धडका है हाँ पहली बार
दिल मेरा धडका है हाँ पहली बार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार
तुझको ही चाहा है ओ मेरे यार.
……………………………………………………..
Dil mein mohabbat hai-Sangram 1993
Artists: Ajay Devgan, Karishma Kapoor