Showing posts with label 1984. Show all posts
Showing posts with label 1984. Show all posts

May 22, 2021

बम बबम बाबी-घर एक मंदिर १९८४

बम बम बबम और भुर्र. इन शब्दों का मेल आपको 
किशोर कुमार के गीतों में ही मिल सकता है. अब आप इस
पोस्ट  कोपढ़ के कुमार सानू के गीतों में इसे ना ढूँढने ना लग 
जाएँ.
 
हम तो इसको बॉबी के एक अलग वर्ज़न की तरह सुनते हैं.
गीत का वीडियो एक महाकंजूस कंपनी के पास है जो
एक दिन अपने साथ सारे गीतों के वीडियो ले के एक दिन 
भैंस कीतरह पोखर में उतर कर गुम हो जायेगी.  इसका 
केवल ऑडियो ही उपलब्ध है, इसी से काम चला लें.

इतना बतलाये देते हैं कि इसे मिथुन गा रहे हैं परदे पर और
गीत निकला है आनंद बक्षी की कलम से.


गीत के बोल:

ज़रूरत हो तो बतलायें, हम यहाँ

चिपका देंगे
...................................................................

Bam babam bobby-Ghar ek mandir 1984


Read more...

Feb 13, 2020

ये फासले ये दूरियां-ज़मीन आसमान १९८४

कुछ चीज़ें जीवन में नहीं मिला करतीं जैसे कि
ज़मीन और आसमान. रेल की पटरियां भी साथ
साथ निश्चित दूरी पर रहती हैं मगर उनका मेल
नहीं होता. तेल और पानी का संगम नहीं होता
मगर इमल्शन बन जाता है जो मलहम की शक्ल
ले लेता है. हो सकता है ज़मीन आसमान भी गर
मिलते तो मरहम का काम करते.

अंधे के हाथ बटेर लगना या किसी फटीचर को
अमीर बाप की लौंडिया मिल जाए तो उसे किस्मत
का चमत्कार या करिश्मा कह लेते हैं. अपवाद
कुछ हो सकते हैं मगर सामान्यतः असम्भव सी
लगने वाली चीज़ें उपलब्ध नहीं होती. फिल्मों में
सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है मगर आम
आदमी के जीवन में न्यूटन का सेब उसके बुझे
अरमानों की तरह ज़मीन पर ही गिरता है.

सुनते हैं अनजान की एक रचना लता मंगेशकर
की सुरीली आवाज़ में जिसकी धुन तैयार की है
राहुल देव बर्मन ने. वीडियो गीत में सिर्फ एक
अन्तर है और वो काफी है आपको अभिनेत्री रेखा
के अभिनय कौशल से परिचित करने के लिए.



गीत के बोल:

ये फासले ये दूरियां कैसी हैं ये मजबूरियां
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते
ये फासले ये दूरियां कैसी हैं ये मजबूरियां
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते

जाने क्या है ये बेबसी
बस ना किसी का चले
हो ओ ओ सदियों से बदले नहीं
कुदरत के फैसले
क्यूँ है जुदा दोनों जहाँ
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते

ये फासले ये दूरियां कैसी हैं ये मजबूरियां
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते

आँचल में फूल क्या खिले
होंठों की हंसी छीन ले
हो ओ ओ कैसे हो के लौटे जुदा
शमा ये जलती रहे
तनहा नहीं क्यूँ ये जिस्म जान
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते

ये फासले ये दूरियां कैसी हैं ये मजबूरियां
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते

आहों में अगर हो असर
मुमकिन है फिर क्या नहीं
हो ओ ओ चूमे ज़मीन के कदम
ये आसमान भी कहीं
एक दिन मिले दोनों जहाँ
कैसे कहे कोई यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते

ये फासले ये दूरियां कैसी हैं ये मजबूरियां
मिल के भी क्यूँ आखिर यहाँ
ज़मीन आसमान नहीं मिलते
……………………………………………..
Ye faasle ye dooriyan-Zameen Aasman 1984

Artists: Rekha

Read more...

Feb 12, 2020

मैं दीवाना दिल दीवाना-ज़मीन आसमान १९८४

हम गाने क्यूँ देखते हैं और सुनते हैं उसकी मुख्य
वजह मनोरंजन है. कभी कभी गानों से ज्ञानार्जन
भी हो जाता है. दुःख भंजन भी हो जाता है. कितने
काम के हैं ये गाने.

आपने विंटेज कार या तांगा नहीं देखा है तो इस गाने
को एक बार देख लें. नायक नायिका तरह तरह की
सवारी का लुत्फ़ लेते हुए चौपाटी पर पहुँच जाते हैं.

अनजान का गीत है, आर डी बर्मन का संगीत और
इसे किशोर कुमार ने गाया है.



गीत के बोल:

मैं दीवाना दिल दीवाना तू दीवानी या या
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ

हर मोड पे दिल से दिल कैसे टकरा गया
समझो तो किस्मत का आखिर इशारा है क्या
हर मोड पे दिल से दिल कैसे टकरा गया
समझो तो किस्मत का आखिर इशारा है क्या
दो दिलों की दोस्ती ये
दो दिलों की दोस्ती ये है पुरानी या या
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ

सूरत ये आँखों से दिल में उतरती गई
बातों ही बातों में ये बात बढती गई
अजी सूरत ये आँखों से दिल में उतरती गई
बातों ही बातों में ये बात बढती गई
बेइरादा बन गई है
बेइरादा बन गई है क्या कहानी या या
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ

जाने तमन्ना मेरे दिल को पहचान लो
बेंतर यही है के साथी मुझे मान लो
जाने तमन्ना मेरे दिल को पहचान लो
बेंतर यही है के साथी मुझे मान लो
दिल मिलें तो झूम जाये
दिल मिलें तो झूम जाये जिंदगानी या या
हे मानो मानो या ना मानो मेरी जान
मेरे जैसा दिल जवान होगा कोई ना यहाँ
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
………………………………………………………
Main deewana dil deewana-Zameen aasman 1984

Artists: Sanjay Dutt, Anita Raj

Read more...

Feb 9, 2020

प्यार नगमा है-ज़मीन आसमान १९८४

प्यार क्या है-ऐसे बोल वाले या जिन गीतों के
मुखड़े में ऐसे शब्द आते हैं हमने आपने खूब सुने
हैं. प्यार की परिभाषा के निर्धारण में ऐसे जुमले
बड़े काम आते हैं.

प्यार एक बुखार है तो कभी ये आम का अचार है.
किसी ने कहा-ये खट्टा-मीठा भी होता है. प्यार न
हुआ पकी हुई केरी या इमली हो गई.

सुनते हैं अनजान का लिखा हुआ गीत सन १९८४ की
फिल्म ज़मीन आसमान से. इसे आशा भोंसले और
स्वयं संगीतकार ने गाया है.

ये है तमाचा सोंग. गीत के अंत में नायक के गालों
पर छपाई हो जाती है. 



गीत के बोल:

हो प्यार नगमा है प्यार सरगम है
प्यार नगमा है प्यार सरगम है
ये तराना सदियों पुराना फिर भी लगे नया
हो प्यार नगमा है प्यार सरगम है
ये तराना सदियों पुराना फिर भी लगे नया
प्यार नगमा है प्यार सरगम है
हो ओ ओ ओ प्यार नगमा है प्यार सरगम है

जब दिल हुए जवां आँखें मिली जहां
आँखों ही आँखों में छलका कोई नशा
हो ओ ओ ओ जब दिल हुए जवां आँखें मिली जहां
आँखों ही आँखों में छलका कोई नशा
प्यार सकी है प्यार पागल है
जिसने है पिया उसको है पता इसमें नशा है क्या
हो ओ ओ ओ प्यार नगमा है प्यार सरगम है

दुनिया लगे हंसी प्यारा लगे समा
बाहों में झूमे जो साथी कोई यहाँ
हो दुनिया लगे हंसी प्यारा लगे समा
बाहों में झूमे जो साथी कोई यहाँ
प्यार जन्नत है प्यार राहत है
जिसको है मिला उसको है पता इसमें मज़ा है क्या
हो प्यार नगमा है प्यार सरगम है

प्यार अच्छा है प्यार प्यारा है
अरे प्यार अच्छा है हाँ हाँ ना प्यार प्यारा है
जिसने ना किया उसको क्या पता होता है प्यार क्या
अरे प्यार अच्छा है अरे प्यार प्यारा है

आहें कोई भरे अरे कोई जिए मरे
लोगों पे होता है इसका असर कहाँ
अरे कब तक उठायें गम क्या क्या सहें सितम
दीवाने दिल की कोई कीमत नहीं यहाँ
अरे प्यार अच्छा है प्यार प्यारा है
हाँ हाँ ना प्यार अच्छा है अरे प्यार प्यारा है
जिसने ना किया उसको क्या पता होता है प्यार क्या
हे हे हे हे प्यार अच्छा है अरे प्यार प्यारा है
प्यार अच्छा है
…………………………………………………………
Pyar nagma hai-Zameen Aasman 1984

Artists: Kalpana Iyer, Sanjay Dutt

Read more...

Jan 24, 2020

मैंने दिल दिया दिल दिया-ज़मीन आसमान १९८४

सन १९८४ की फिल्म ज़मीन आसमान से एक युगल
गीत सुनते हैं जिसे संजय दत्त और अनिता राज पर
फिल्माया गया है. हीरो बुलेट पर सवार है और हीरोईन
फिएट कार में. कार के शीशे के आर पार से चुम्बन
के साथ ही गीत शुरू हो जाता है. ये सोबर वाला
ज़माना था चुम्बन का और शायद सीरियल किसर
उस ज़माने में स्कूल में पढ़ा करते होंगे.

अनजान की रचना है और आर डी बर्मन का संगीत.
इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है.
फिल्म का सबसे आकर्षक गीत और धुन यही है.




गीत के बोल:

हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया
हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया
हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया

ला ला ला ला ला ला
हर पल मेरे दिल में है तू अब मैं कहीं भी रहूँ
कहना तो ये मैं चाहूँ मगर तुझसे ये कैसे कहूँ
हर पल मेरे दिल में है तू अब मैं कहीं भी रहूँ
कहना तो ये मैं चाहूँ मगर तुझसे ये कैसे कहूँ
क्या मिल गया मिल गया हिल गया
तुझे पा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया

जो भी हुआ अच्छा हुआ ये राज़-ए-दिल खुल गया
दिल की नई राहों में ये क्या हमसफ़र मिल गया
जो भी हुआ अच्छा हुआ ये राज़-ए-दिल खुल गया
दिल की नई राहों में ये क्या हमसफ़र मिल गया
गया दिल गया खिल गया मिली गया
टकरा के ओ साथिया
हो मैंने दिल दिया दिल दिया दिल दिया
घबरा के ओ साथिया
हो तूने दिल लिया दिल लिया दिल लिया
तड़पा के ओ साथिया
हो ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
………………………………………..
Ho maine dil diya-Zameen Aasman 1984

Artists: Sanjay Dutt, Anita Raj

Read more...

Nov 30, 2019

दफ़्तर को देर हो गई-हैसियत १९८४

दफ़्तर हिट्स और कॉफ़ी हिट्स के अंतर्गत आने वाला
एक गीत सुनते हैं. इसमें दफ़्तर और कॉफ़ी का जिक्र
ज़रूर है मगर ये घर में फिल्माया गया है. मियां बीबी
की नोकझोंक वाला गीत है.

कई ऐसे कॉफ़ी पीने वाले मिले जो केवल इसलिए पीते
हैं क्यूंकि इस बहाने ज्यादा दूध उन्हें प्राप्त होगा. कई
लोग ब्लैक कॉफी पीते हैं तो कई लोग पूरे दूध की ही
बना लिया करते हैं. ये जो पूरे दूध की बनाया करते
हैं वो ऐसा कुछ बतलाते हैं कि कॉफी केवल दूध की ही
बनाई जाती है उसमें पानी नहीं मिलाया जाता. ऐसा
बोलने में उनका फायदा जो है.

दासारि नारायण राव निर्देशित इस पारिवारिक ड्रामा
फिल्म से हमने आपको दो गीत सुनवाए हैं पहले. वो
ज्यादा मधुर गीत हैं मगर जो आज आप सुनेंगे वो गीत
लोकप्रिय ज्यादा है.

इन्दीवर का गीत है और बप्पी लहरी का संगीत. इसे
किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गाया है.



गीत के बोल:

जागिये श्रीमती जी आँखें खोलिये
क्या चाहिए
अरे भई देर हो गई
तो मैं क्या करूं
कॉफ़ी कॉफ़ी चाहिए
कॉफ़ी और मैं हा हा हा

दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना
दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना
बीवी हूँ मैं बावर्ची नहीं
मुझे आता नहीं कॉफ़ी बनाना
दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना

आज दफ़्तर न जाओ तो अच्छा
ख़ुशी घर में मनाओ तो अच्छा
है दफ़्तर में राक्षश की रानी
खा जायेगी जो मुझे कच्चा
राक्षश की रानी को मना लूंगी
तुम को छुट्टी दिला दूँगी
तुम आज दफ्तर न जाना

दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना
बीवी हूँ मैं बावर्ची नहीं
मुझे आता नहीं कॉफ़ी बनाना
अरे दफ़्तर को देर हो गई
मुझे जल्दी से कॉफ़ी पिलाना

अच्छा चलो
हम सिखाते हैं कॉफ़ी बनाना
आधा दूध और आधा पानी
पहले गरम करो मेरी रानी
ना शर्म करो मेरी जानी
तुम दोनों को ऐसे उबालो
फिर थोड़ी सी कॉफ़ी मिला लो
और चम्मच से ऐसे हिलाओ
बनी कैसी तुम पी के बताओ
छी छी छी ये कोई कॉफ़ी है
शक्कर तो है ही नहीं
प्यार है अपना शक्कर से मीठा
शक्कर न इसमें मिलाना

दफ़्तर को देर हो गई
अरे दफ़्तर को देर हो गई
…………………………………………
Daftar ko der ho gayi-haisiyat 1984

Artists: Jeetendra, Jaya Prada

Read more...

Nov 7, 2019

देवी ओ बेबी तू बन जा-मकसद १९८४

जीवन में मकसद होना ज़रूरी है. निर्देशक का मकसद
फिल्म बनाना था तो उसने फिल्म बनाई, कलाकारों का
मकसद एक्टिंग था तो उन्होंने एक्टिंग की. हमारा मकसद
ब्लॉग लिख कर आपको आनंदित करना/बोर करना है
इसलिए लिख रहे हैं.

राजेश खन्ना और श्रीदेवी पर फिल्माया गया एक गाना
सुनते हैं फिल्म मकसद से. ऐसे करिश्माई मकसद आम
जीवन में नहीं हो पाते तो दर्शक फिल्मों में देख के ही
अपनी भड़ास निकल लेता है.

इन्दीवर का गीत है, बप्पी लहरी का संगीत और इसे गाया
है किशोर कुमार ने. कार लेफ्ट हैंड ड्राइव है जिस पर
गौर फरमाएं. ताज़ा नया प्यार जैसे सब्जी मंडी में ताज़ा
फूल गोभी.





गीत के बोल:

देवी ओ बेबी मैंने कहा आ हा बन जा मेरी बीबी
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
पलकों पे बिठा के रखूंगा
तुझे दिल में छुपा के रखूंगा
अरे तेरे लिए लड़ जाऊँगा मैं सारी दुनिया से से से से
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी

ओ नाजनीना तेरे मन की बीना मैं छेडूंगा ऐसे जतन से
ताज़ा नए प्यार की एक झंकार निकलेगी तेरे बदन से
हाय स्वीटी पाई हाय स्वीटी पाई

ओ नाजनीना तेरे मन की बीना मैं छेडूंगा ऐसे जतन से
ताज़ा नए प्यार की एक झंकार निकलेगी तेरे बदन से
इज़हार का तू एक प्यार का तू मौका तो मुझको दे दे दे दे

देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
पलकों पे बिठा के रखूंगा
तुझे दिल में छुपा के रखूंगा
अरे तेरे लिए लड़ जाऊँगा मैं सारी दुनिया से
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी

फूलों की सेजों पे बाहों की वरमाला पहना के मुझको सुलाना
सर मेरा सहला के चुम्बन तू बरसा के ख्वाबों से मुझको जगाना
ओ मे फेयर बेबी ओ माय ब्यूटी
फूलों की सेजों पे बाहों की वरमाला पहना के मुझको सुलाना
सर मेरा सहला के चुम्बन तू बरसा के ख्वाबों से मुझको जगाना
मेरी अर्ज है तेरा फ़र्ज़ है शादी मुझसे कर ले ले ले ले

देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
पलकों पे बिठा के रखूंगा
तुझे दिल में छुपा के रखूंगा
अरे तेरे लिए लड़ जाऊँगा मैं सारी दुनिया से
देवी ओ बेबी तू बन जा मेरी बीबी
................................................................
Devi o baby too ban ja-Maqsad 1984

Artists: Rajesh Khanna, Sridevi, Amjad Khan, Asrani

Read more...

Oct 29, 2019

ये नैना याद हैं पिया-मंजिल मंजिल १९८४

याददाश्त खोने और वापस आने वाली फिल्मों में
से एक है मंजिल मंजिल. फिल्मों में अक्सर याद
खोने के बाद पिक्चर खतम होने से पहले वापस
आ जाया करती है. असल जीवन में ऐसे अवसर
कम आते हैं.

एक स्टेज प्रोग्राम हो रहा है जिसमें नाचने गाने
जैसा कुछ हो रहा है. साबा से शोले फिल्म का
साम्भा याद आ जाता है. परदे पर गीत गा रही
हैं लीना दास और जो कलाकर नायक नायिका के
अलावा दिख रहे हैं उनमें से एक हैं तारिक. हीरो
माउथ ऑर्गन बजाता है उससे शायद याददाश्त
वापस आने की संभावना है. वीडियो में से एक
अंतरा गायब है. गीत के आखिर में शैलेन्द्र सिंह
की आवाज़ भी प्रकट होती है अतः इसे सोलो सोंग
नहीं कहा जा सकता.




गीत के बोल:

व्हाऊँ व्हाऊँ व्हाऊँ व्हाऊँ

ऊं हे साबा हे साबा हे साबा
हू हू हू ऊ साबा

ये नैना याद है पिया के भूल गये
ये नैना याद है पिया के भूल गये
इनमें देखो तो किसकी तस्वीर है
आगे मेरी तक़दीर है
आ जा रे आ
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हो ये नैना याद है पिया के भूल गये

हो देखो ए दिलरुबा मेरे हाथो पे
आज भी है निशां तुम्हारे होठों के
हाथो में देखो तो किसकी ये तस्वीर है
आगे मेरी तक़दीर है आ जा रे आ आ आ
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

हे साबा हे साबा हे साबा
हू हू हू ऊ साबा

हो हो के तुमसे जुदा और क्या होना
उठ रहा है धुंआ बदन से देखो ना
हो ओ ओ ओ
हो हो के तुमसे जुदा और क्या होना
उठ रहा है धुंआ बदन से देखो ना
धुएं में देखो तो किसकी ये तस्वीर है
आगे मेरी तक़दीर है आ जा रे आ
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

ये नैना याद है पिया के भूल गये
इनमें देखो तो किसकी तस्वीर है
आगे मेरी तक़दीर है आ जा रे आ आ आ
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा

हो आँखे न बदलो इस दौर से
देखो तो मुझको ज़रा गौर से
आँखे न बदलो इस दौर से
देखो तो मुझको ज़रा गौर से
तेरे लिए जो दर दर फिरा
हाँ मैं वो ही हूँ दीवाना तेरा

याद करो जाने जहां
अब नहीं रहना तेरे बिना
अब नहीं रहना तेरे बिना
…………………………………………….
Ye naina yaad hain piya-Manzil manzil 1984

Artists: Dimple Kapadia, Sunny Deol

Read more...

Jul 5, 2019

और क्या अहदे-वफ़ा होते हैं २-सनी १९८४

फिल्म सनी से आशा भोंसले का गाया गीत आपने सुना
जिसे परदे पर शर्मिला टैगोर पर फिल्माया गया है. ४-५
साल पहले आपने ये गीत सुना था. अब सुनवाते हैं इसका
मेल संस्करण जो सुरेश वाडकर का आया हुआ है.

आनंद बक्षी और आर डी बर्मन के कोम्बिनेशन वाले
गीतों में जो कुछ मुझे पसंद है ये गीत उनमें से एक
है. फिल्म में ये गीत दो बार आता है पहली बार आशा
भोंसले की आवाज़ में तो दूसरी बार सुरेश वाडकर की
आवाज़ में. पहला संस्करण फिल्माया गया है शर्मिला
पर और दूसरा संस्करण सनी देवल पर.

ये हम आपको बतला चुके हैं कि इस फिल्म का निर्देशन
राज खोसला ने किया है. इस फिल्म का कथानक थोडा
‘अलग हट के’ है और फिल्म भी ‘अलग हट के’ है इसलिए
चलचित्रगृहों से भी शीघ्र अलग हट गई. इस फिल्म के
कथानक को थोडा चुस्त बनाया जा सकता था.



गीत के बोल:

और क्या अहदे-वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं

कब बिछड़ जाए हमसफ़र ही तो है
कब बदल जाए इक नज़र ही तो है
जान-ओ-दिल जिसपे फ़िदा होते हैं
और क्या अहदे-वफ़ा.....

बात निकली थी इस ज़माने की
जिसको आदत है भूल जाने की
आप क्यों हमसे खफ़ा होते हैं
और क्या अहदे-वफ़ा.....

जब रुला लेते हैं जी भर के हमें
जब सता लेते हैं जी भर के हमें
तब कहीं खुश वो ज़रा होते हैं

और क्या अहदे-वफ़ा होते हैं
लोग मिलते हैं, जुदा होते हैं
और क्या अहदे-वफ़ा.....
………………………………………….
Aur kya ahde-wafa hote hain 2-Sunny 1984

Artist: Sunny Deol

Read more...

Jun 25, 2018

ओ मिलन मौजों से मौजों का-तोहफा १९८४

जिस दिन मौजों की रवानी गीत सुनता हूँ या मोजे
धोता हूँ, ये गीत अवश्य ही याद आता है. है न अजीब
कनेक्शन. दूरी नित्य क्रियाओं पर भी गाने याद आते
हैं, अगर आप ब्लॉग के नियमित पाठक हैं और वाकई
पोस्ट पढते हैं तो आपको काफी सारे गाने कनेक्ट करने
में आसानी हुई होगी. नो-किया कनेक्टिंग पीपल.

सुनते हैं ये शांत सा युगल गीत फिल्म तोहफा से जिसे
आशा भोंसले संग एस पी बालू ने गाया है. इन्दीवर की
रचना है और बप्पी लहरी का संगीत.

जीतू भाई और श्रीदेवी पर इसे फिल्माया गया है. जीतेंद्र
को जीतू भाई हमने एक मोहतरमा की वजह से कहना
शुरू किया था.



गीत के बोल:

ओ मिलन आ आ आ आ मौजों से मौजों का
संगम आ आ आ आ बादल से बादल का
सदियों का प्यार पल भर में कर लो
पता नहीं कल का आ आ आ आ आ
ओ मिलन आ आ आ आ मौजों से मौजों का

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

प्यासा चाहे पिये ना पानी नदिया उतर जायेगी
फूलों को कोई तोड़े ना तोड़े खुशबू बिखर जायेगी
कुदरत की आ आ आ आ सौगातें आ आ आ आ
सारे जहाँ के लिये
चाहत की आ आ आ आ बरसातें आ आ आ आ
जिस्मो जां के लिये
सदियों का प्यार पल भर में कर लो
पता नहीं कल का आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ओ मिलन आ आ आ आ मौजों से मौजों का

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

ताकत कहाँ है इतनी हवा में तितली गुलों से उड़ा दे
तूफानों से रुकते नहीं हैं प्यार के हैं ये इरादे
चीड़ी है आ आ आ आ ऋतुओं ने आ आ आ आ
खुशियों की शहनाईयां
अपने ही आ आ आ आ दिल में क्यूँ आ आ आ आ
बोलें ये तन्हाईयाँ
सदियों का प्यार पल भर में कर लो
पता नहीं कल का आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ओ मिलन आ आ आ आ मौजों से मौजों का
संगम आ आ आ आ बादल से बादल का
………………………………………………..
Milan maujon se-Tohfa 1984

Artists: Jeetendra, Sridevi

Read more...

Jun 2, 2018

अलबेला मौसम कहता है-तोहफा १९८४

अभिवादन के शब्द हमेशा सुनने में अच्छे लगते हैं चाहे वो किसी भी
भाषा के हों, बस समझ में आना चाहिए क्या बोला जा रहा है. सुनते
हैं एक स्वागतम गीत फिल्म तोहफा से किशोर और लता का गाया
हुआ. बरसों पहले भी यह मधुर सुनाई देता था और आज भी मधुर
सुनाई देता है. इन्दीवर की रचना को सुरों में ढाला है बप्पी लहरी ने.

गीत जिन कलाकारों पर फिल्माया गया है उन्हें आप पहचान जायेंगे
ऐसी उम्मीद है.गीत में आपको फुग्गे वाली फ़िएट कार भी देखने को
मिलेगी.



गीत के बोल:

हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो
महकी क्यूँ गली गली
खिली क्यूँ कली कली
क्या कहती है हवा
महकी क्यूँ गली गली
खिली क्यूँ कली कली
क्या कहती है हवा
तुझे हर खुशी मिले
लंबी जिंदगी मिले
देती है ये दुआ
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम


कौन सा है वो फूल जिससे आँगन बनता है गुलशन
जब आँचल में लाल हंसेगा घर बन जायेगा मधुबन
कौन से वो दीप हैं जिनसे डरते हैं अंधियारे
घर में उजाला भर देते हैं सुन्दर नैन तुम्हारे
सुन्दर नैन तुम्हारे

अलबेला मौसम कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम

क्यूँ पूजा के बाद ही बोलो मांग भरा करते हैं
लंबी उम्र सिन्दूर की हो हम ये माँगा करते हैं
ये तो कहो जीवन के सफर की आखरी आरज़ू क्या है
तुझे पहले मैं उठ जाऊं मैंने ये सोचा है
अगले जनम में दोनों मिलेंगे अपना ये वादा है
अपना ये वादा है

अलबेला मौसम कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम

महकी क्यूँ गली गली
खिली क्यूँ कली कली
क्या कहती है हवा
तुझे हर खुशी मिले
लंबी जिंदगी मिले
देती है ये दुआ
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम
अलबेला मौसम कहता है स्वागतम
.....................................................................
Albela mausam kehta hai-Tohfa 1984

Artists: Jeetendra, Jaya Prada

Read more...

Apr 29, 2018

धीरे धीरे सुबह हुई २-हैसियत १९८४

समय की रफ़्तार ऐसी है कि पीछे छूटी कई बातें याद नहीं आती
तो कभी कुछ बातें परमानेंट घाव जैसी बन जाया करती हैं और
भुलाये नहीं बनती.

आपको येसुदास का गाया एक गीत सुनवाया था २०१० में हैसियत
फिल्म से. उस गीत के बाद फिल्म के दूसरे गीतों का नंबर अभी
तक नहीं लगा. आज सुनते हैं इसी गीत का फीमेल संस्करण. इसे
वाणी जयराम ने गाया है.

फिल्म हैसियत के लिए इस गीत की धुन बप्पी लहरी ने बनाई है.
गीत फिल्माया गया है जया प्रदा पर. गीत लिखा है इन्दीवर ने.




गीत के बोल:

धीरे धीरे सुबह हुई जाग उठी ज़िंदगी
धीरे धीरे सुबह हुई जाग उठी ज़िंदगी
पंछी चले अम्बर को अम्बर को अम्बर को
माझी चले सागर को सागर को सागर को
प्यार का नाम जीवन है
मंज़िल है प्रीतम की गली

डूब के सूरज फिर निकला
सारे जहाँ को नूर मिला
दिल के द्वारे, तुमको पुकारे
एक नई ज़िंदगी
डूब के सूरज फिर निकला
सारे जहाँ को नूर मिला
दिल के द्वारे, तुमको पुकारे
एक नई ज़िंदगी

प्यार का नाम जीवन है
मंज़िल है प्रीतम की गली
धीरे धीरे सुबह हुई जाग उठी ज़िंदगी

आ, आ आ, आ आ
किरणों से दामन भर लो
प्रीत से तुम तन मन भर लो
जिसमें जितनी प्यास जगी
उतनी ही प्रीत मिली,
किरणों से दामन भर लो
प्रीत से तुम तन मन भर लो
जिसमें जितनी प्यास जगी
उतनी ही प्रीत मिली

प्यार का नाम जीवन है
मंज़िल है प्रीतम की गली
..............................................................
Dheere dheere subah(female)-Haisiyat 1984

Artists: Jaya Prada, Jeetendra

Read more...

Feb 20, 2018

दिलवर दिल जानी-हम हैं लाजवाब १९८४

आपने बच्चों का खेल ज़रूर देखा होगा जिसमें बच्चे रस्सी घुमा कर
कूदा करते हैं. ये एक अच्छी एक्सरसाईज़ भी है. अगर इसी खेल को
डांस की स्टेप्स में ब्लेंड कर दिया जाए तो आपको कुछ कुछ ऐसा
मिलेगा जैसा कि फिल्म हम हैं लाजवाब के इस गीत में दिखाई दे
रहा है.

मयूर ने जम्पिंग के मामले में जम्पिंग जैक साहब को भी पीछे छोड़
दिया है इस गीत में. हो सकता है उन्हें स्प्रिंग वाले विशेष जूते दिए
हों निर्देशक ने. फिल्म का सबसे मनोरंजक और मेरे ख्याल से सबसे
बढ़िया गीत यही है. लोग खामखाँ ‘कोई परदेसी आया’ गीत के पीछे
पड़े रहते हैं.

गीत में किसी ज़माने के लोकप्रिय बाल कलाकार मास्टर मयूर संग
हुमा खान नाच रही हैं. फ़कीर के भेस में सुधीर दलवी हैं. गाना गाया
है आर डी बर्मन संग आशा भोंसले ने. फिल्म के गीत आनंद बक्षी की
कलम से निकले हैं.  वीडियो गीत में एक अंतरा कम है लेकिन हम
आपको उसके बोल दिए दे रहे हैं ताकि आप भी बर्फ वाले ठन्डे पानी
को सर पर डाल डाल के इस गाने को गा सकें.



गीत के बोल:

हू ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी दिलवर दिल जानी
हा हा
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
अरे दिलवर दिल जानी हो हो हो हो हो दिलवर दिल जानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी दिलवर दिल जानी
हो
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
अरे दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी

दिल्लगी में लगी आग पानी में
ले लिया दे दिया दिल नादानी में
दिल्लगी में लगी आग पानी में
ले लिया दे दिया दिल नादानी में
खूबसूरत है बड़ी लेकिन ये नादानी
खूबसूरत है बड़ी लेकिन ये नादानी
हो हो हो हो हो हो
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी आ दिलवर दिल जानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी दिलवर दिल जानी
ओ हो हो हो हो
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी

रात दिन बाग में फूल खिलते हैं
हाँ मगर फूल ये उनकी मिलते हैं
अरे रात दिन बाग में फूल खिलते हैं
हाँ मगर फूल ये उनकी मिलते हैं
जिनपे आसमानों की हो मेहरबानी
हो जिनपे आसमानों की हो मेहरबानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
अरे तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी दिलवर दिल जानी
हो हो हो हो हो हो
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी


प्यार में दिल को दिल भूल ना जाये
देखते ही जिसे याद तू आये
प्यार में दिल को दिल भूल ना जाये
देखते ही जिसे याद तू आये
आज दे दे आज ले ले कोई निशानी
आज दे दे आज ले ले कोई निशानी
हो हो हो हो हो हो
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी, तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी
तेरे मेरे प्यार पे आई जवानी दिलवर दिल जानी
ओ हो हो हो हो
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
दिलवर दिल जानी हा हा हा हा हा दिलवर दिल जानी
....................................................................
Dilwar dil jaani-Hum hain lajawab 1984

Artists: Master Mayur, Huma Khan

Read more...

Nov 23, 2017

चोर तेरा नाम है-जागीर १९८४

एक युगल गीत सुनते हैं लता मंगेशकर और किशोर कुमार की
आवाजों में. फिल्म जागीर का ये गीत मिथुन और शोमा आनंद
पर फिल्माया गया है. गीत है आनंद बक्षी का और इसका संगीत
आर डी बर्मन की देन है.

फिल्म की शुरुआत में घोड़े दौडाने के समय बजाय जाने वाला
संगीत है और घोड़े की हिनहिनाहट भी है. नायिका और घोडा दोनों
ही तंदुरुस्त हैं. तंदुरुस्त नायिकाओं वाली फ़िल्में दक्षिण भारत
में बहुतायत में हैं. नयी पीढ़ी की नायिकाओं में ज़रूर कुछ
छरहरी काया वाली तारिकाएं दिखती हैं.



गीत के बोल:

चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है

आहिस्ता आहिस्ता चुपके चुपके चोरी चोरी
आहिस्ता आहिस्ता चुपके चुपके चोरी चोरी
मेरे मन पे फेंकी तूने ये नैनों की डोरी
मेरी तौबा मेरे सर पे झूठा ये इलज़ाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है

तेरी आँखें तेरी बातें तेरी जुल्फें तौबा
तेरी आँखें तेरी बातें तेरी जुल्फें तौबा
अरे प्यार करेगा जो तुझको कैसे पागल ना होगा
पागल प्रेमी प्रेम है पापी रूप यूँ ही बदनाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है

अरे किसने की चोरी बरजोरी मुश्किल है ये कहना
अरे इस हालत में कुछ कहने से अच्छा है चुप रहना
कुछ ना कहना यूँ चुप रहना प्यार भरा पैगाम है

अरे चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
हो नींद चुराना चैन उड़ाना ये तो तेरा काम है
चोर तेरा नाम है चितचोर तेरा नाम है
.........................................................................
Chor tera naam hai-Jaagir 1984

Artists: Mithun Chakravorty, Shoma Anand

Read more...

Jul 28, 2017

आ जाओ नागराजा-मकसद १९८४

नाग पंचमी के शुभ अवसर पर सुनते हैं १९८४ की फिल्म
मकसद से एक गीत किशोर कुमार का गाया हुआ. हमारी
संस्कृति से नाग-नागिन का पुराना सम्बन्ध है. नाग-नागिन
वाली थीम पर करीब ५० से ज्यादा फ़िल्में मौजूद हैं हिंदी
फिल्मों के खजाने में. लेटेस्ट फिल्म जो आपने देखी होगी
वो है मल्लिका शेरावत अभिनीत फिल्म हिस्स.

प्रस्तुत गीत इन्दीवर का लिखा, बप्पी लहरी द्वारा संगीतबद्ध
किया हुआ है.दो गायकों की जगह एक ही से काम चलाया
गया है दो नायकों के लिये. 😃




गीत के बोल:

आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
हज़ारों फन फुँफकारें आओ भरते हुंकारें
कंठ शंकर का छोड़ो रे
आज विष्णु को जगा दो गगन पाताल हिला दो
आज प्रलय मचा दो रे
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ

कालरूप विकराल रूप भूचाल मचाते आओ
तक्षक हो तुम रक्षक हो तुम अक्षक बन के दिखाओ
कालरूप विकराल रूप भूचाल मचाते आओ
तक्षक हो तुम रक्षक हो तुम अक्षक बन के दिखाओ
ज़हर से ज़हर मरेगा ना पापी कोई बचेगा
करेगा सो भरेगा रे
बनो तुम विष की ज्वाला हो दुर्जन का मुँह काला
सज्जन का रक्षण करो रे
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ

तुम अनाथ डोले दिग दिगन्त हर साँस में इक तूफ़ाँ है
तुम भुजंग चले मौत संग तुम जहां हो जीत वहाँ है
तुम अनाथ डोले दिग दिगन्त हर साँस में इक तूफ़ाँ है
तुम भुजंग चले मौत संग तुम जहां हो जीत वहाँ है
फ़रेबी दुष्ट दरिन्दे बढ़ा कर अपने पंजे
हमको निगलने खड़े
सत्य की जीत करा दो धरम का दीप जला दो
धरती का बोझ हटा दो
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ

हज़ारों फन फुँफकारें आओ भरते हुंकारें
कंठ शंकर का छोड़ो रे
आज विष्णु को जगा दो गगन पाताल हिला दो
आज प्रलय मचा दो रे
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
आ जाओ आ जाओ नागराजा तुम आ जाओ
...............................................................................
Aa jao aa jao naagraja-Maqsad 1984

Artists: Rajesh Khanna, Jeetendra, jaya Prada, Sridevi

Read more...

Jun 24, 2017

तिरुपति बालाजी-आज का एम एल ए रामावतार १९८४

एक फ़िल्मी भजन सुनते हैं सन १९८४ की फिल्म से जिसे परदे
पर राजेश खन्ना गा रहे हैं. दासारि नारायण राव द्वारा निर्मित इस
फिल्म में राजेश खन्ना के अलावा शबाना आजमी, सत्येन कप्पू,
ओम शिवपुरी और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकार हैं.

गीत इन्दीवर ने लिखा है और इसकी धुन बप्पी लहरी ने बनाई
है. गायक कलाकार हैं किशोर कुमार.



गीत के बोल:

हो ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
द्वार पे आये आशा ले कर
द्वार पे आये आशा ले कर किस्मत का खोलो ताला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
गोविन्दम गोपालम जगनायक सुखदायक
दुःख हरणं पतिपालम गोविन्दम गोपालम
गोविंदा गो गोविंदा गोविंदा गो गोविंदा
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी

सज्जन गुरुजन निर्बल निर्धन हर कोई दर पर आता है
हर कोई दर पर आता है
जो होता जिसके लायक वैसा ही फल पाता जी
वैसा ही फल पाता जी
शीश चढाने का फल पाए केश चढाने वाला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
द्वार पे आये आशा ले कर किस्मत का खोलो ताला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
गोविंदा गो गोविंदा गोविंदा गो गोविंदा

मन्नत पूरी होने पर कोई भूलने की भूल ना करे
कोई भूलने की भूल ना करे
बालाजी तो रकम मन्नत की सूद के साथ वसूल करे
सूद के साथ वसूल करे
दुनिया से बच जाए वाहन से बचे ना बचने वाला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
द्वार पे आये आशा ले कर किस्मत का खोलो ताला जी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
गोविंदा गो गोविंदा गोविंदा गो गोविंदा
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
तिरुपति बालाजी जय हो तुम्हारी बालाजी
………………………………………………………….
Tirupati Balaji-Aaj ka MLA Ramavatar 1984

Artist: Rajesh Khanna

Read more...

May 7, 2017

गुस्सा छोड़ दिल न तोड़-मकसद १९८४

इन्दीवर और बप्पी लहरी की जुगलबंदी वाला क्लासिक गीत सुनते
हैं फिल्म मकसद से. हरियाली और खुशहाली से भरपूर इन दक्षिण
भारत निर्मित हिंदी फिल्मों ने एक समय आम जनता का खूब
मनोरंजन किया है.

गीत गाया है किशोर कुमार ने. गीत के तीसरे अंतरे में कुछ ऐसा
होता है जिसे देख के वो कहावत याद आती है-गई भैंस पानी में.
ये आपको वीडियो देखने पर ही पता चल पायेगा. इस पोस्ट को
कॉपी करने से मालूम नहीं पड़ेगा.



गीत के बोल:


हे गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी
किस माँ ने जन्म दिया धो के हाथ तू पीछे पड़ी
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी
वणक्कम
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी

ऊ ऊ ऊ ऊ
डन्डे से क्यों मारे हम तो आँखों से मर जाएंगे
तू जो कहे तो गली क्या दुनिया से गुज़र जाएंगे
आलाबू आलाबू आलाबू आलाबू
आलाबू आलांबू आलांबू आलाबू
वणक्कम
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी

ऊँची हवेली वाली ये आदत कहाँ से सीखी
लड्डू जैसी मीठी उई मिर्ची जैसी तीखी
आलाबू आलाबू आलाबू आलाबू
आलाबू आलांबू आलांबू आलाबू
वणक्कम
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी

जितना हसीन बदन है दिल भी हसीं बना ले
डंक मार ले लेकिन शहद भी ज़रा पिला दे
आलाबू आलाबू आलाबू आलाबू
आलाबू आलाबू आलाबू आलाबू
वणक्कम
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी
किस माँ ने जन्म दिया धो के हाथ तू पीछे पड़ी
गुस्सा छोड़ दिल न तोड़ बिगड़ न घड़ी घड़ी
वणक्कम
............................................................................
Gussa chhod dil na tod-Maqsad 1984

Artists: Jeetendra, Jaya Prada

Read more...

May 6, 2017

हाय हाय हाय गर्मी है-मकसद १९८४

८० का दशक अपने अनूठेपन के लिए याद किया जायेगा.
डिस्को के आगमन के साथ साथ हमें दक्षिण की मसाला
फ़िल्में भी खूब देखने को मिलीं. फिल्मकार दक्षिण के और
कलाकार बॉलीवुड के. हालांकि ये पहले भी होता रहा था
श्वेत श्याम के युग में मगर समय के साथ साथ कथानक
चयन और प्रस्तुतीकरण में काफी बदलाव आये. गीतों में
डब्बे, टीन कनस्तर, गेंदें, बाल्टियाँ, फल सब्जियों के साथ
हमें नायक नायिका उछलते कूदते दिखलाई देने लगे.

इसी दौर में गज़लों का चलन भी बढ़ा और शुद्धतावादी जिन्हें
आम जनता सरफिरा कहती है, थोड़े कन्फ्यूज हो गए क्या
सुनें और उन्होंने बप्पी लहरी के संगीत वाली ऐसी दक्षिण की
फिल्मों और उनके संगीत की शान में कसीदे काढने शुरू कर
दिए. इनमें से अधिकांश में इन्दीवर के लिखे गीत हैं. ऐसे
गीत आम जनता ने खूब पसंद किये और खूब सुने. खास
वर्ग थोडा अपने आप को सुपीरियर समझते हुए आर्ट फिल्मों
से ज्यादा चिपकता है या उन कलात्मक फिल्मों से जिनमें
से अधिकाँश बॉक्स ऑफिस पर ओंधे मुंह गिरती हैं. आज
समय बदल गया है. अब तो कौन सी फिल्म क्या है समझने
के लिए आपको दिमाग खपाना पड़ेगा.

ये घरेलू किस्म का गीत लिखा है इन्दीवर ने जिसमें अब्बा और
अम्मा  दोनों को याद किया गया है. राजेश खन्ना और श्रीदेवी
पर इसे फिल्माया गया है.किशोर के साथ एस जानकी ने इसे
गाया है.





गीत के बोल:

हाय हाय हाय गर्मी है कहाँ है साँसों में
हाय हाय हाय तूफ़ान है अरे कहाँ है सीने में
तू प्यार की बरसात कर उबलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ
होए होए होए अग्नि है कहाँ है होंठों में
होए होए होए शोले हैं कहाँ हैं आँखों में
तू प्यार की बरसात कर जलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

दे दे दे दे दे दे प्यार मुझे दे दे
ले ले ले ले ले ले दिल मेरा ले ले
अडिप्पा अडिप्पा अडिप्पा
आ आ आ आ आ आ और पास आ ना
जा जा जा जा जा जा अभी ना सताना
रोज तू मुलाक़ात कर मचलने लगा मेरा मन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

हाय हाय हाय गर्मी है कहाँ है साँसों में
होए होए होए तूफ़ान है अरे कहाँ है सीने में
तू प्यार की बरसात कर उबलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

किस किस किस किस किस किस उलझन में पढ़ गई
धक् धक् धक् धक् धक् धक् धडकन बढ़ गई
अडिप्पा अडिप्पा अडिप्पा
अरे क्या क्या क्या क्या क्या क्या आँख कहीं लड़ गई
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ बरछी गड गई
प्यार तू दिन रात कर प्यासा है मेरा जीवन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ

हाय हाय हाय गर्मी है कहाँ है साँसों में
होए होए होए तूफ़ान है अरे कहाँ है सीने में
तू प्यार की बरसात कर उबलने लगा है बदन
अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा अब्बा अम्मा
अब्बा ऊ ई आ ऊ ई आ
…………………………………………………..
Haaye haaye haaye garmi hai-Maqsad 1984

Artists: Rajesh Khanna, Sridevi

Read more...

Mar 14, 2017

देखो होली आई रे-मशाल १९८४

ये है फिल्म मशाल से एक लोकप्रिय होली गीत.

फिल्म: मशाल
वर्ष: 1984
गीतकार:जावेद अख्तर
गायक: किशोर, लता, महेंद्र कपूर
संगीत:: हृदयनाथ मंगेशकर



गीत के बोल:

ओ होली आई होली आई
देखो होली आई रे
ओ होली आई होली आई
देखो होली आई रे
खेलो खेलो रंग है
कोई अपने संग है
भीगा भीगा अंग है
ओ होली आई होली आई
देखो होली आई रे
ओ होली आई होली आई
देखो होली आई रे
बहकी बहकी चाल है
चेहरा नीला लाल है
दीवाने क्या हाल है
हो मस्तों पर है मस्ती छाई
देखो होली आई रे
ओ होली आई होली आई
देखो होली आई रे


जो लाये रंग जीवन में
उसे होली में पाया है
जो लाये रंग जीवन में
उसे होली में पाया है
बताऊँ क्या तुम्हें यारों
किसे मैंने बुलाया है
या मत बुला या बता
दिल की बातें ना छुपा
दुनिया से चोरी है क्या
ये लड़की है या काली माई
देखो होली आई रे

ओ होली आई होली आई
देखो होली आई रे

यही दिन था यही मौसम
ज़ुबान जब हमने खोली थी
कहाँ अब खो गए वो दिन
के जब अपनी भी होली थी
तुम हो तो हर रात दिवाली
हर दिन मेरी होली है
अरे ये क्या चक्कर है भाई
देखो होली आई रे

हमारा कौन दुनिया में
यहाँ जो है पराया है
मगर अपना लगा कोई
ये ऐसा कौन आया है
इतना क्या मजबूर है
दिल क्यों गम से चूर है
तू ही सबसे दूर है
दिलों के पास बहुत ले आई
देखो होली आई रे
…………………………………………………………..
Dekho holi aayi re-Mashal 1984

Artists: Dilip Kumar, Waheeda Rehman, Anil Kapoor, Rati Agnihotri

Read more...

Mar 9, 2017

दे दे प्यार दे २-शराबी १९८४

बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि फिल्म शराबी
में शामिल होने के काफी पहले बप्पी लहरी इस गीत को
रुना लैला से गवा चुके थे. रुना लैला की आवाज़ वाला गीत
भी श्रोताओं ने बेहद पसंद किया. इस गीत को मगर असली
प्रसिद्धि मिली फिल्म शराबी से ही और वो भी किशोर के गाये
संस्करण से जिसे अमिताभ पर फिल्माया गया है.

बप्पी के संगीतमय कैरियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में
से एक है शराबी. गीत अनजान का लिखा हुआ है. निर्देशक
प्रकाश मेहरा ने फिल्म नमक हलाल के लिए बप्पी लहरी
को चुना था. हो सकता है ये निर्माता सत्येन्द्र पाल की
पहल हो. नमक हलाल का संगीत भी सुपर हिट था फिल्म
शराबी की तरह. सन १९७८ की फिल्म मुकद्दर का सिकंदर
के निर्माता निर्देशक दोनों रोल में प्रकाश मेहरा थे और उस
फिल्म में कल्याणजी आनंदजी का संगीत था. उस फिल्म के
गाने भी सुपर हिट थे.

कल्याणजी आनंदजी ने प्रकाश मेहरा की देशद्रोही(१९८०) और
ज्वालामुखी(१९८०) में संगीत दिया था, फ़िल्में नहीं चली. दोनों
में अमिताभ नहीं थे. फ़िल्में नहीं चलने का खामियाजा शायद
संगीतकार को भुगतना पढ़ा. उसके अलावा विनोद खन्ना वाली
फिल्म आखिरी डाकू(१९७८) भी बॉक्स ऑफिस पर कोई विशेष
जादू नहीं जगा पाई. गौरतलब है इसमें भी कल्याणजी आनंदजी
का संगीत है.

आइये सुनें फिल्म शराबी का गीत.



गीत के बोल:

मीना अरे मीना
आ गया तेरा दीवाना
बता बता अरे कहाँ है तेरा ठिकाना

हम बन्दे हैं प्यार के मांगें सबकी खैर
हाँ अपनी सबसे दोस्ती नहीं किसी से बैर
ओ दे दे प्यार दे
दे दे प्यार दे प्याज दे प्यार दे दे रे हमें प्यार दे
दे दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे दे रे हमें प्यार दे
दुनिया वाले कुछ भी समझें हम हैं प्रेम दीवाने
जहाँ भी जाएँ तुझे पुकारें गा के प्रेम तराने

दे दे प्यार दे प्याज दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
ओ दे दे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार दे रे हमें प्यार दे

अरे आने को तो रोज़ हैं आते सूरजचाँद सितारे
हाँ फिर भी अँधेरी है ये दुनिया तू ही राह दिखा रे
प्रेम प्यार सुख चैन की बरखा तेरी नज़र से बरसे
ये दुःख दर्द की आग बुझे कोई दिल ना प्यासा तरसे
दे दे प्यार दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
हो दे दे प्यार प्यार प्यार प्याज
प्यार दे रे हमें प्यार दे

अरे यहाँ दिलों के बीच खड़ी जो वो दीवार गिरा दे
हाँ दिल में सोई सोई ऐसी प्यार की जोत जगा दे
प्यार हो दिल में तो लगती है सारी दुनिया प्यारी
हम सारी दुनिया के हैंसारी दुनिया हमारी
दे दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
ओ दे दे प्यार प्यार प्यार प्यार
प्यार दे रे हमें प्यार दे हाँ
दे दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
दे दे प्यार दे प्यार दे रे हमें प्यार दे
……………………………………………………………….
De de pyar de-Sharabi 1984

Artist: Amitabh Bachchan

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP