Nov 17, 2009

तारे हैं बाराती -विरासत १९९७

अन्नू मलिक ने दूसरे संगीतकारों की भांति सभी प्रकार का
संगीत दिया है, बुरा भी और अच्छा भी। फ़िल्म विरासत में
उन्होंने कुछ अच्छी धुनें बनाई हैं।

प्रियदर्शन को, सिनेमा के फ्रेम को सुंदर कैसे बनाया जाए, उसकी
बहुत गहरी समझ है। ये उनकी लगभग सभी फिल्मों में मैंने
महसूस किया है। उनकी फिल्मों की एक और विशेषता है कि
शोरगुल इतना होता है कि सिनेमा हाल के दर्शकों के लिए वे
शोर करने की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ते ।

प्रस्तुत गीत में उनका 'वन पॉइंट प्रोग्राम' – अभिनेत्री पूजा बत्रा
को सुंदर दिखाना सफल रहा है। वैसे भी लाल जोड़े में सामान्य
सी दिखने वाली बालाएं भी सुंदर दिखाई देने लगती हैं। गीत
गाया है कुमार सानू और जसपिंदर नरूला ने और गीतकार हैं
जावेद अख्तर !!




गाने के बोल:


अँखियाँ मिला के चन्ना
आवी न जुदाई वे

देवे न तारी मेनू
सारी खुदाई वे
अँखियाँ मिला के

तारे हैं बाराती,चाँदनी है यह बारात
सातों फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
सातों फेरे होंगे अब्ब हाथो में लेकर हाथ
जीवन साथी हम दिया और बाती हम
रे जीवन साथी हम दिया और बाती हम

तारे हैं बाराती,चाँदनी है यह बारात
सातों फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
सातों फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
जीवन साथी हम दिया और बाती हम
जीवन साथी हम दिया और बाती हम

तारे हैं बाराती,चाँदनी है यह बारात

सातो फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
जीवन साथी हम दिया और बाती हम

गंगा जमुना से भी पावन
तेरा मेरा बंधन
तेरा प्रेम फुलवारी और मेरा प्रेम है अगन
जन्मो जन्मो का ही सजनी तेरा मेरा साथ

सातों फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
जीवन साथी हम दिया और बाती हम
जीवन साथी हम दिया और बाती हम

तू है जीवन में जो प्रीतम
सुख नही मांगूं दूजा
आरती नैनों से करती हूँ मन से तेरी पूजा
में तो धर्म ही समझूं तेरी कही हुई हर बात

सातों फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
जीवन साथी हम दिया और बाती हम
जीवन साथी हम दिया और बाती हम

तारे हैं बाराती,चाँदनी है यह बारात

सातो फेरे होंगे अब हाथो में लेकर हाथ
जीवन साथी हम दिया और बाती हम

अँखियाँ मिला के चन्ना
आवी न जुदाई वे

देवे न तारी मेनू
सारी खुदाई वे
अँखियाँ मिला के
........................................................
Taare hain baarati-Virasat 1997

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP