Nov 17, 2009

आज कोई प्यार से-सावन की घटा १९६६

मुमताज़ पर फिल्माया गया एक शानदार गाना। लिरिल
साबुन के विज्ञापन को मीलों पीछे धकेलता सा लगता हुआ
गीत. जो खुशी के भाव नायिका के चेहरे पर हैं वो शायद ही
आपको किसी दूरे गाने में नहाती नायिका के चेहरे पर मिलें ।

गीत की गायिका हैं आशा भोंसले और इसके संगीतकार हैं
ओ पी नय्यर। फ़िल्म का नाम 'सावन की घटा' है । मुमताज़
इस फ़िल्म में सहायक अभिनेत्री हैं। इसके बावजूद उनके खाते
में कई सारे दृश्य आए हैं फिल्म के। गौरतलब है एक और
फिल्म पत्थर के सनम में भी मुमताज़ मनोज कुमार के
साथ नायिका हैं.

शम्सुल हुदा बिहारी के बोलों को सुर में अधिकतर पिरोया है
ओमकार प्रसाद नय्यर ने। इन दोनों की जोड़ी ने कई बेहतरीन
गीत दिए हैं हिन्दी सिनेमा जगत को।





गाने के बोल:

आज कोई प्यार से
दिल की बातें कह गया , हाय

मैं तो आगे बढ़ गई
पीछे ज़माना रह गया
हाय राम

आज कोई प्यार से

चीर कर पत्थर का सीना
झूम कर झरना बहा
जिसमे एक तूफ़ान था
वो करवटें लेता हुआ

आज मौजों की रवानी में
किनारा बह गया
हाय, एक किनारा बह गया

मैं तो आगे बढ़ गई
पीछे ज़माना रह गया
हाय राम

आज कोई प्यार से
दिल की बातें कह गया , हाय राम

आज कोई प्यार से

उनके होठों पर हँसी
हाय, खिल के जब लहरा गई

वो भी कुछ घबरा गए
मैं भी कुछ शर्मा गई

वो भी कुछ घबरा गए
और मैं भी कुछ शर्मा गई

कुछ नहीं कहते हुए भी
कोई सब कुछ कह गया, हाय
कोई सब कुछ कह गया

मैं तो आगे बढ़ गई
पीछे ज़माना रह गया
हाय राम

आज कोई प्यार से
दिल की बातें कह गया , हाय राम

आज कोई प्यार से
.................................................................
Aaj koi pyaar se-Sawan ki ghata  1966

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP