Aug 26, 2011

तेरे प्यार ने मुझे गम दिया -छैला बाबू १९६७

गीत सुनकर ऐसा लगता ही नहीं है कि ये सन १९६७ की फिल्म से होगा।
ध्वनियाँ इसकी कुछ पुराने युग की प्रतीत होती हैं। सन १९६७ तक हिंदी
फिल्म संगीत में शोरगुल का आगमन हो चुका था। ये मधुर गीत भी एक
अनजान सी फिल्म से है। धन्यवाद यू ट्यूब का जिसकी बदौलत ऐसी
गुमनाम सी फिल्मों के मधुर गीत भी देखने - सुनने को मिल जाते हैं।

गीत है सन १९६७ की फिल्म छैला बाबू से। इसका संगीत तैयार किया है
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने। गीत असद भोपाली की कलम से निकला है।
गीत में जो नायिका हैं उनका नाम नाज़/ज़ेब रहमान है, हीरो को आप
पहचानिये। एक क्लू देते हैं आपको-नायक एक चरित्र अभिनेता के रूप में
ज्यादा प्रसिद्ध हुए हैं।




geet ke bol:

तेरे प्यार ने मुझे गम दिया तेरे गम की उम्र दराज़ हो
तेरे प्यार ने मुझे गम दिया तेरे गम की उम्र दराज़ हो
वो ज़माना आये खुदा करे मेरे प्यार पर तुझे नाज़ हो

तेरे प्यार ने

मेरा प्यार लूटने वाले जा तू तमाम उम्र जवान रहे
मेरा प्यार लूटने वाले जा तू तमाम उम्र जवान रहे
तेरी जिंदगी में बहार हो,
तेरी जिंदगी में बहार हो मेरी जिंदगी में खिजां रहे
मेरे साथ हो मेरी बेबसी तेरे साथ नगमों का साज़ हो

तेरे प्यार ने मुझे गम दिया तेरे गम की उम्र दराज़ हो
तेरे प्यार ने

कहीं और चल मेरे दिल यहाँ कभी लौट कर नहीं आयेंगे
कहीं और चल मेरे दिल यहाँ कभी लौट कर नहीं आयेंगे
मिली दिल लगाने की वो सजा
मिली दिल लगाने की वो सजा कभी भी दिल न लगाएंगे
उसे क्या पता की वफ़ा है क्या, जिसे बेवफाई पर नाज़ हो

तेरे प्यार ने मुझे गम दिया तेरे गम की उम्र दराज़ हो
वो ज़माना आये खुदा करे मेरे प्यार पर तुझे नाज़ हो

तेरे प्यार ने

....................................
Tere pyar ne mujhe gham diya-Chhaila Babu 1967

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP