May 23, 2016

आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती-गोपीनाथ १९४८

पिछली पोस्ट में हमने फिल्म गोपीनाथ के जिस गीत का जिक्र
किया था उसे आज सुनवा भी देते हैं आपको. श्वेत श्याम युग
का गीत है ये. सन १९४८ के हिसाब से काफी कैची किस्म की
धुन है इसकी. बोल है सूरदास के और इसका संगीत तैयार किया
है नीनू मजुमदार ने. इसे गाया नीनू मजुमदार संग मीना कपूर
ने.

जानकारियों और गीतों के ओवरफ्लो के लिए एक बार गूगल भाई
और यू-ट्यूब को धन्यवाद देते हैं. गीत कौन से कलाकारों पर
फिल्माया गया है उसकी जानकारी मुझे नहीं है. इस फिल्म के
मुख्य कलाकार इस प्रकार से हैं- राज कपूर, तृप्ति मिश्रा, जुबैदा,
अनवरी बाई इत्यादि.
   




गीत के बोल:


आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती
आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती
बली बली जाए जसोमति मैया
बली बली जाए जसोमति मैया
हंस के बोली जसोदा
हंस के बोली जसोदा गैया चराने
मधुबन गयो है कुंवर कन्हैया
मधुबन गयो है मधुबन गयो है
मधुबन गयो है कुंवर कन्हैया

मुस्काती बोली राधा वहीँ से मैं आई
मुस्काती बोली राधा वहीँ से मैं आई
ऐसा लगा के देखूं प्रभु जी की माई
ऐसा लगा के देखूं प्रभु जी की माई
हाँ प्रभु जी की माई
सुन के बोली जसोदा
सुन के बोली जसोदा तब तो घर भूली
मेरो तो लाल है री कुंवर कन्हैया
मेरो तो लाल है री कुंवर कन्हैया
आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती
बली बली जाये जसोमति मैया
बली बली जाये जसोमति मैया
…………………………………………..
Aayi Gori Radhika Barij Mein Balkhati-Gopinath 1948

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP