Showing posts with label MD-Singer. Show all posts
Showing posts with label MD-Singer. Show all posts

Aug 7, 2019

जिंदगी ए जिंदगी-जिंदगी जिंदगी १९७२

जीवन की क्षणभंगुरता का आभास तब होता है जब कोई अपना
बिछड़ जाता है. ये ऐसे पल होते हैं जब व्यक्ति अपने जीवन की
सार्थकता को मापता है.

शरीर की मशीनरी चलाने के लिए तो अधिकाँश जीते हैं मगर वे
लोग जो दूसरों के लिए जीते हैं सही मायने में याद करने लायक
होते हैं. चाहे वो उनके जीवन काल में हो या उनके जाने के बाद,
उनके सृजनात्मक योगदान और सृष्टि के जीवों की सहायता सदा
याद रखी जाती है. परस्पर सम्बन्ध वाली इस सृष्ट में मानव ही
अक्सर अपना रोल और कर्तव्य भूल जाता है क्यूंकि उसके पास
सबसे अधिक बुद्धि है दूसरे जीवों की तुलना में. ज़रूरतमंद केवल
वही नहीं है जिसे पैसे की ज़रूरत है. क्या आपने कभी किसी के
लिए ऐसे कंधे बने हैं जिस पर सर टिका कर कोई अपना दुःख
हल्का कर सके.

प्रस्तुत है आनंद बक्षी का लिखा हुआ और सचिन देव बर्मन द्वारा
संगीतबद्ध और गाया हुआ गीत फिल्म जिंदगी जिंदगी से. बक्षी
के लिखे हुए जीवन दर्शन वाले गीतों में शायद इस गीत को समझ
पाना सबसे ज्यादा कठिन है.




गीत के बोल:

जिंदगी ए जिंदगी, जिंदगी तेरे हैं दो रूप
जिंदगी ए जिंदगी, जिंदगी तेरे हैं दो रूप
बीती हुई रातों की, बातों की तू छाया
छाया वो जो बनेगी धूप

कभी तेरी किरणें थी ठंडी ठंडी हाय रे
अब तू ही मेरे जी में आग लगाये
कभी तेरी किरणें थी ठंडी ठंडी हाय रे
अब तू ही मेरे जी में आग लगाये
चांदनी ए चांदनी, चांदनी तेरे हैं दो रूप
टूटे हुए सपनों की, अपनों की छाया
छाया वो जो बनेगी धूप

आते जाते पल क्या हैं समय के ये झूले हैं
बिछड़े साथी कभी याद आये कभी भूले हैं
आते जाते पल क्या हैं समय के ये झूले हैं
बिछड़े साथी कभी याद आये कभी भूले हैं
आदमी ए आदमी, आदमी तेरे हैं दो रूप
दुःख सुख के झूलों की, फूलों की तू छाया
छाया वो जो बनेगी धूप
छाया वो जो बनेगी धूप

कोई भूली हुई बात मुझे याद आई है
खुशी भी तू लायी थी ये आंसू भी तू लायी है
दिल्लगी ए दिल्लगी, दिल्लगी तेरे हैं दो रूप
कैसे कैसे वादों की, यादों की तू छाया
छाया वो जो बनेगी धूप
……………………………………………………………………
Zindagi ae zindagi-Titlesong 1972

Artist: Sunil Dutt

Read more...

Jul 28, 2019

कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे-डिस्को डांसर १९८२

इंस्पिरेशन की कलई हिंदी सिने और संगीत जगत में थोडा
देर से खुलना शुरू हुई. ये जानकारी उस समय तक केवल
संगीत प्रेमियों को ही हुआ करती थी. कुछ पत्रकारों को भी
मालूम होता था मगर फीलगुड और अपनी सुविधा और
सहूलियत की पत्रकारिता के चलते ये सब उजागर नहीं
हो पाता था.

आज आपको सुनवाते हैं एक गीत फिल्म डिस्को डांसर से
जो ‘वीडियो किल्ड द रेडियो स्टार’ नामक गीत से प्रेरित
है. इसको देसी बनाने में काफी मेहनत की गयी है और ये
शायद अपने समय के सबसे ज्यादा बजने वाले गीतों में से
एक है.


फिल्म में आठ गाने हैं जिनमें से सात अनजान ने लिखे हैं
और जो एक गीत फारूख कैसर ने लिखा है वो आज आप
इधर सुनेंगे. गीत बप्पी लहरी और उषा उथुप ने गाया है.
गीत के शुरू में जो आवाज़ है उसका खुलासा अभी तक नहीं
हुआ है कि आवाज़ किसकी है-विजय बेनेडिक्ट की या स्वयं
बप्पी की.

गीत में आपको करण राजदान और कल्पना अय्यर नाचते
दिखाई देंगे अन्य सहायक कलाकारों के साथ.





कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे
कोई वहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा अउवा अउवा

कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे
कोई वहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

प्यारा है गाना यही गाना बजाना यही
तुर तुर तराना बैंग बैंग
माने ना माने कोई हमने तो माना यही
सुनना सुनाना बैंग बैंग
किसी का दिल आ हा नाचे नाचे
किसी की जान आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

दिल को जलाना नहीं कुछ भी छुपाना नहीं
झूठा बहाना बैंग बैंग
इतनी खुशु है यहाँ जिसका ठिकाना नहीं
लूटो खज़ाना बैंग बैंग
कहीं शमा आ हा नाचे नाचे
कहीं धुंआ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

दुनिया दीवानी लगे कितनी सुहानी लगे
कर दे जवानी बैंग बैंग
गाऊँ मैं गीत कोई सबकी कहानी लगे
यादें पुरानी बैंग बैंग
सारी फिज़ा आ हा नाचे नाचे
सारा जहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार

कोई यहाँ आ हा नाचे नाचे
कोई वहाँ आ हा नाचे नाचे
सारे हंसी आ हा नाचे नाचे
सारे जवां आ हा नाचे नाचे
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
अउवा अउवा मानो ना मेरे यार
अउवा अउवा तुमसे है तुमसे प्यार
............................................................................
Koi yahan aa ha nache nache-Disco dancer 1982

Artists: Karan Razdan,  Kalpana Iyer

Read more...

Jul 16, 2019

अजी आवो मोहब्बत की खा लें-शहनाई १९४७

जब तक इस सृष्टि पर नर नारी मौजूद हैं मोहब्बत की कसमें
खाई और खिलाती जाएँगी. कुदरती व्यवस्था है बस भावनाओं
का इज़हार कैसे करें उसका ट्यूटोरियल समय समय पर कवि
और गीतकार अपने अपने अंदाज़ में बतलाया करते हैं.

सुनते हैं शहनाई से अगला गीत जिसे अमीरबाई कर्नाटकी और
स्वयं संगीतकार ने गाया है. गीतकार एक बार फिर से वही हैं
प्यारेलाल संतोषी.



गीत के बोल:

अजी आवो
आजी आवो मोहब्बत की खा लें कसम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
अजी आवो जवानी की खा लें कसम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

जिस धारा में नैया हमारी बहे रे
हमारी बहे रे
जिस धारा में दुनिया ये सारी बहे रे
ये सारी बहे रे
उस धारा में उस धारा में
घुलमिल के संग बहें हम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम

अजी आवो
अजी आवो जवानी की खा लें कसम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

जिस बोली में बोले पपीहा पिया हो
पपीता पिया हो
जिस बोली में धडके हमारा जिया हो
हमारा जिया हो
उस बोली में उस बोली में
कानों में तुमसे कहें हम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अजी आवो जवानी की खा लें कसम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

चाहे पश्चिम से सूरज निकानले लगे
चाहे चन्दा भी आग उगलने ले
चाहे पश्चिम से सूरज निकानले लगे
चाहे चन्दा भी आग उगलने ले
ये उल्फत हमारी कभी हो ना पाए कम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो

अजी आवो जवानी की खा लें कसम
हमारे रहो तुम तुम्हारे रहें हम
अजी आवो
……………………………………………………………………..
Aji aavo moabbat ki kha len kasam-Shehnai 1947

Artists: Nasir Khan, Rehana

Read more...

Jul 13, 2019

ऐ दिल उड़ा के ले चल-सेहरा १९४८

एक फिल्म है सन १९६३ की सेहरा जिसमें रामलाल का संगीत
है और इससे पहले भी इस नाम से एक फिल्म बनी थी. १९४८
में बनी थी जिसमें एस मोहिंदर का संगीत है. इसमें अरुण कुमार
और निर्मला देवी की प्रमुख भूमिकाएं हैं.

बरसों संगीत सुनने के बाद मैंने ऐसा महसूस किया कि जो गीत
संगीतकार अपने गाने के लिए चुनता है वो ९५ प्रतिशत मामलों
में उस फिल्म के साउँडट्रेक की सबसे बेहतर धुन होती है. बहुत
से संगीतकारों ने गाने गाये हैं मगर कुछ ऐसे भी हैं जिनकी
आवाजें सुनने का सौभाग्य हमें प्राप्त नहीं हुआ. ३० और ४० के
दशक में काफी सारे संगीतकारों ने गाने गाये हैं. ये ट्रेंड फिर से
बढ़ा है २००० के बाद.

प्रस्तुत गीत सुरजीत सेठी ने लिखा है जिन्होंने एस मोहिंदर के
लिए काफ़ी गीत लिखे हैं. मख्मूर का अर्थ है-मदमस्त और
परवाज़ का अर्थ है-उड़ान.



गीत के बोल:

ऐ दिल उड़ा के ले चल मख्मूर फिजाओं में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में
ऐ दिल उड़ा के ले चल मख्मूर फिजाओं में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में

हे ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ
छाया है किस तरह दुनिया पे आकाश से आ पूछें
आकाश से आ पूछें
आ सो के देखें पल भर तारों की छाँव में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में

ऐ दिल उड़ा के ले चल मख्मूर फिजाओं में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में

बदली में छिपे चाँद के मुखड़े को चूम लें
बदली में छिपे चाँद के मुखड़े को चूम लें
मुखड़े को चूम लें
आ देखें अब वो तैरते पंछी हवाओं में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में

ऐ दिल उड़ा के ले चल मख्मूर फिजाओं में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में

हे ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ
बादल का शोर लो सुनो ऐसे है आ रहा
बादल का शोर लो सुनो ऐसे है आ रहा
जैसे पाजेब दुल्हन की छनके है पांव में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में

ऐ दिल उड़ा के ले चल मख्मूर फिजाओं में
परवाज़ कर के देख लें इन काली घटाओं में
इन काली घटाओं में
इन काली घटाओं में
..................................................................
Ae dil udaa ke le chal-Sehra 1948

Artist:

Read more...

Apr 23, 2018

सुनो सितमगर मेरे-ज़बरदस्त १९८५

फिल्म सितमगर के गीत से एक गीत ऐसा याद आया जिसमें
सितमगर शब्द मुखड़े में आता है. ये गीत सन १९८५ की ही
एक फिल्म ज़बरदस्त में है. फिल्म ज़बर दस्त से एक दो
गीत आप सुन चुके हैं पूर्व में.

कहा जाता है संगीतकार सबसे बढ़िया धुन अपने गाने के लिए
रखता है. आज आपको एक गीत सुनवाते हैं जिसे संगीतकार
ने स्वयं गाया है. आशा भोंसले की आवाज़ भी है गीत में अतः
ये एक युगल गीत कहलाया. गीत मजरूह सुल्तानपुरी का है.




गीत के बोल:

अरे सुनो सितमगर ओ मेरे
सुनो ओ दिलवर मेरे
इस महफ़िल में तुम क्या आये
हम जैसों के दिन फिरे
अरे सुनो सितमगर ऐ मेरे ऐ मेरे
सुनो ऐ दिलवर मेरे
इस महफ़िल में तुम क्या आये
हम जैसों के दिन फिरे
...................................................................
Suno sitamgar mere-Zabardast 1985

Artists: Rajeev Kapoor, Rati Agnihotri

Read more...

Jun 5, 2017

वहां कौन है तेरा-गाईड १९६५

मंजिल को पाने का एक सफर है जीवन तो कभी ये भटकाव
भी है. मृग मरीचिका और भ्रमजाल से मुक्त मनुष्य के सामने
कभी कभी ये गंभीर प्रश्न उत्पन्न हो जाता है कि वो कहाँ जाए
और क्या करे.

फिल्म के नायक के सभी सपने टूट के बिखर चुके हैं. समय
की चाल से वो हाशिये पे लग चुका है. संगीतकार ने स्वयं इस
गीत को गाया है. इस गीत को शैलेन्द्र ने लिखा है.



गीत के बोल:

वहाँ कौन है तेरा  मुसाफ़िर  जायेगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर  ये छैयां  पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा  मुसाफ़िर  जायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

बीत गये दिन  प्यार के पलछिन
सपना बनी वो रातें
भूल गये वो  तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाक़ातें
प्यार की वो मुलाक़ातें
सब दूर अन्धेरा 
सब दूर अन्धेरा  मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
दम ले ले
दम ले ले घड़ी भर  ये छैयां  पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

कोई भी तेरी  राह न देखे
नैन बिछाये ना कोई
दर्द से तेरे  कोई न तड़पा
आँख किसी की ना रोई
आँख किसी की ना रोई
कहे किसको तू मेरा
कहे किसको तू मेरा  मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
दम ले ले घड़ी भर  ये छैयां  पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा

हो ओ ओ ओ मुसाफ़िर
तू जायेगा कहाँ

कहते हैं ज्ञानी  दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखाई
है सबकी देखी  है सबकी जानी
हाथ किसी के न आई
हाथ किसी के न आई
कुछ तेरा ना मेरा
कुछ तेरा ना मेरा  मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
दम ले ले
दम ले ले घड़ी भर  ये छैयां  पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
……………………………………………………
Wahan kaun hai tera-Guide 1965

Artist: Dev Anand

Read more...

May 23, 2016

आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती-गोपीनाथ १९४८

पिछली पोस्ट में हमने फिल्म गोपीनाथ के जिस गीत का जिक्र
किया था उसे आज सुनवा भी देते हैं आपको. श्वेत श्याम युग
का गीत है ये. सन १९४८ के हिसाब से काफी कैची किस्म की
धुन है इसकी. बोल है सूरदास के और इसका संगीत तैयार किया
है नीनू मजुमदार ने. इसे गाया नीनू मजुमदार संग मीना कपूर
ने.

जानकारियों और गीतों के ओवरफ्लो के लिए एक बार गूगल भाई
और यू-ट्यूब को धन्यवाद देते हैं. गीत कौन से कलाकारों पर
फिल्माया गया है उसकी जानकारी मुझे नहीं है. इस फिल्म के
मुख्य कलाकार इस प्रकार से हैं- राज कपूर, तृप्ति मिश्रा, जुबैदा,
अनवरी बाई इत्यादि.
   




गीत के बोल:


आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती
आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती
बली बली जाए जसोमति मैया
बली बली जाए जसोमति मैया
हंस के बोली जसोदा
हंस के बोली जसोदा गैया चराने
मधुबन गयो है कुंवर कन्हैया
मधुबन गयो है मधुबन गयो है
मधुबन गयो है कुंवर कन्हैया

मुस्काती बोली राधा वहीँ से मैं आई
मुस्काती बोली राधा वहीँ से मैं आई
ऐसा लगा के देखूं प्रभु जी की माई
ऐसा लगा के देखूं प्रभु जी की माई
हाँ प्रभु जी की माई
सुन के बोली जसोदा
सुन के बोली जसोदा तब तो घर भूली
मेरो तो लाल है री कुंवर कन्हैया
मेरो तो लाल है री कुंवर कन्हैया
आई गोरी राधिका ब्रज में बलखाती
बली बली जाये जसोमति मैया
बली बली जाये जसोमति मैया
…………………………………………..
Aayi Gori Radhika Barij Mein Balkhati-Gopinath 1948

Read more...

May 9, 2016

लव मी लव मी लव मी-वांटेड २००९

नये गानों की तरफ लौटा जाए नहीं तो जनता अप्रासंगिक
मान लेगी. सही कहा ना जी. ‘ऊ आह आउच’ के विज्ञापन
से कुछ कदम आगे चलते हुए हिंदी फिल्म संगीत ने काफी
ऊंचाइयां तय की हैं. इस मसाले को समय के साथ श्रोताओं
ने स्वीकार भी है. ट्रेंड की तो बात ही ना करें तो सही रहेगा
अब शादी के मौके पर “ये देश है वीर जवानों का” गीत पर
नाच हो सकता है तो कुछ भी संभव है. वैसे शादी करना भी
वीरता का ही एक कार्य है.

आज सुनते हैं वांटेड फिल्म से एक गीत-जिसमें लव मी लव मी
निवेदन रूप में बोला जा रहा है या आदेश रूप में ये मैं अभी
तक तय नहीं कर पाया हूँ. वांटेड नाम से एक हिंदी फिल्म पहले
आ चुकी है ८० के दशक में जिसके नायक मिथुन चक्रवर्ती हैं.




गीत के बोल:


लव मी लव मी लव मी योर मम्मा सेज़ यू लव मी
आं पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी
लव मी लव मी लव मी योर मम्मा सेज़ यू लव मी
योर पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी

तेरे संग जिंदगी बिताने का इरादा है
लव मी लव मी लव मी हे से लव मी लव मी स्टॉप
थोड़ी नहीं पूरी निभाने का ये वादा है
लव मी लव मी लव मी हे से लव मी लव मी स्टॉप
तेरे संग जिंदगी बिताने का इरादा है
थोड़ी नहीं पूरी निभाने का ये वादा है
तू मेरी जुस्तजू तू मेरी आरजू
मैं तेरे रु-ब-रु तू ले ले मेरी जान
लव मी लव मी लव में योर मम्मा सेज़ यू लव मी
आं पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी
लव मी लव मी लव में मम्मा सेज़ यू लव मी
योर पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी

आगाज़ तू अंजाम तू तेरे सिवा कोई मुझे जंचता नहीं
मेरी मेहरबान मेरी कहकशां तेरे बिन दिल कहीं लगता नहीं
तेरे सिवा नाम कोई सोचा नहीं तेरे बिना ख्वाब कोई देखा नहीं
तू मेरी जुस्तजू तू मेरी आरजू
मैं तेरे रु-ब-रु तू ले ले मेरी जान

लव मी लव मी लव में योर मम्मा सेज़ यू लव मी
आं पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी
लव मी लव मी लव मी, मम्मा सेज़ यू लव मी
योर पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी

नूए-ए-नज़र जान-ए-जिगर जिंदगी में आशिकी कमाल कर गयी
मेरे राहबर सच है मगर जिंदगी को आशिकी निहाल कर गयी
अरे दिल पे तो बस कोई चलता नहीं
हाँ सोच के भी प्यार कोई करता नहीं
तू मेरी जुस्तजू तू मेरी आरजू
मैं तेरे रु-ब-रु तू ले ले मेरी जान

लव मी लव मी लव में योर मम्मा सेज़ यू लव मी
आं पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी
लव मी लव मी लव मी, मम्मा सेज़ यू लव मी
योर पापा पापा सेज़ यू लव मी लव मी बेबी लव मी
...............................................................................
Love me love me-Wanted 2009

Artists-Salman Khan, Ayesha Takiya

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP