Mar 25, 2017

मेरा यार बना है दूल्हा-चौदहवीं का चाँद १९६०

शादी का सीज़न आ गया है एक बार फिर से. कई कुंवारों
के अरमान मचल रहे होंगे दिल में. शादी का लड्डू खाने
को दिल मचल रहा होगा. आखिर को एक कहावत है-इसे
जो खाए सो पछताए, जो न खाए वो भी पछताये. कुछ का
मानना है खा के पछताना अच्छा है.

बरसों पहले की इस फिल्म में जिक्र है एक मित्र का जिसका
यार दूल्हा बना है. उसकी भावनाएं कैसी मचलती हैं इस गीत
के मार्फ़त जानिये. शकील बदायूनीं ने बोल है और शादी सोंग्स
स्पेशलिस्ट रवि का संगीत. इस गीत के बाद एक और बढ़िया
गीत है गीता दत्त का गाया हुआ फिल्म में जिसे हम बाद में
सुन लेंगे.



गीत के बोल:

मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के
मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के

आज की खुशियाँ देख के मेरा दिल भी ले अंगड़ाई
मेरे भी घर हो धूम धड़क्का और बजे शहनाई
आज की खुशियाँ देख के मेरा दिल भी ले अंगड़ाई
मेरे भी घर हो धूम धड़क्का और बजे शहनाई
मैं भी सेहरा बाँध के बैठूं बीच भरी महफ़िल के

मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के भाई

ऐ मेरे मालिक मेरे दाता मेरे पालनहारा
यार को तूने दुल्हन दे दी रह गया मैं ही क्वांरा
ऐ मेरे मालिक मेरे दाता मेरे पालनहारा
यार को तूने दुल्हन दे दी रह गया मैं ही क्वांरा
मुझको भी मेरी बुलबुल दे दे हाय मैं भी हँसू खिल-खिल के

मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के

ऐ मेरे हमदम रहे हमेशा तेरी सलामत जोड़ी
आज तेरे सेहरे ने भैय्या मुझपे क़यामत तोड़ी
ऐ मेरे हमदम रहे हमेशा तेरी सलामत जोड़ी
आज तेरे सेहरे ने भैया मुझपे क़यामत तोड़ी
मेरी भी आँखों में जागे ओ ओ ओ ओ ख्वाब नई मंज़िल के

मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के
मेरा यार बना है दूल्हा और फूल खिलें हैं दिल के
अरे मेरी भी शादी हो जाए दुआ करो सब मिल के
……………………………………………………
Mera yaar bana hai dulha-Chaudvin ka chand 1960

Artist: Johny Walker

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP