Mar 25, 2017

प्यार किया नहीं जाता हो जाता है-वो सात दिन १९८३

जैसे बुखार अपने आप आ जाता है वैसे ही प्यार भी अपने आप
हो जाता है. कैसे जाने के लिए इस गीत को ध्यान से सुन लें.
मसला वही है मगर अंदाज़-ऐ-बयां अलग हट के है. बॉलीवुड
के संगीत पर हम चर्चा करते हैं तो ‘अलग हट के’ जुमले का
प्रयोग बारम्बार करते हैं.

गीत फिल्माया गया है बोनी कपूर के छोटे भाई और अभिनेत्री
जो आप देख रहे हैं वो हैं आज की प्रसिद्ध नायिका श्रद्धा कपूर
की मौसी. आनंद बक्षी के बोलों को सुरों में पिरोया है संगीतकार
जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने. आनंद बक्षी इसके गीतकार हैं
और लाता मंगेशकर संग शब्बीर कुमार ने इसे गाया है.




गीत के बोल:

प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है

प्यार पे जोर नहीं कोई नींदें हजारों ने खोयी
आ कर दिल की बातों में लंबी लंबी रातों में
प्रेमी जागते रहते हैं इसलिए तो कहते हैं
के प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है

दिल का बंधन ऐसा है दिल का बंधन ऐसा है
हाल न पूछो कैसा है
जान हमारी जाती है याद तुम्हारी आती है
याद तुम्हारी आती है
आँख से आंसू बहते हैं इसलिए तो कहते हैं
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है

इन झूलों के मौसम में इन फूलों के मौसम में
इन झूलों के मौसम में इन फूलों के मौसम में
कांटे प्यार चुभोता है दर्द जिगर में होता है
हंस के हम सब सहते हैं इसलिए तो कहते हैं
के प्यार किया नहीं जाता हो जाता है
दिल दिया नहीं जाता खो जाता है
........................................................
Pyar kiya nahin jaata-Wo saat din 1983

Artists: Anil kapoor, Padmini Kolhapure

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP