श्रीदेवी श्रीदेवी-सरफ़रोश १९८५
कुछ छूटता चलता है. सुनते हैं सन १९८५ की फिल्म सरफ़रोश से
एक गीत. गीत में आप जावा मोटरसाइकिल देखेंगे जो अब गुज़रे
ज़माने की बात हो गई है. उसी के साथ विजय सुपर स्कूटर भी
दिखेगा वो भी अब सड़कों से गायब है. गीत जीतेंद्र और श्रीदेवी
पर फिल्माया गया है. गीत गाने वाले किशोर कुमार और नायिका
दोनों इस दुनिया में नहीं हैं. गायक को तो इस नश्वर संसार से
कूच किये तीस साल से ज्यादा समय हो गया है.
गीत लिखा है आनंद बक्षी ने और इस गीत की धुन बनाई है
लक्ष्मी प्यारे की जोड़ी ने. ऐसे गीत जिनमें नायिकाओं के नाम
आते हैं कम ही हैं और जो गीत नायिका के नाम से शुरू होते
हैं वो और भी कम हैं. फिल्म आगे की सोच का एक गीत जो
स्वप्ना पर फिल्माया गया है वो भी नायिका के नाम से शुरू
होता है. सन १९७१ की फिल्म अधिकार का गीत रेखा ओ रेखा
अभिनेत्री रेखा पर नहीं फिल्माया गया है.
गीत के बोल:
श्रीदेवी ओ श्रीदेवी
श्रीदेवी ऐ श्रीदेवी
श्रीदेवी श्रीदेवी श्रीदेवी तू नहीं
अरे उससे मिलती जुलती तेरी सूरत है
तू उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
ओए श्रीदेवी
देखे वो तुझे तो आइना तोड़ दे
फिल्मों में काम करना छोड़ दे
देखे वो तुझे तो आइना तोड़ दे
फिल्मों में काम करना छोड़ दे
उसकी जगह तू हो तेरी आरजू हो
तेरी जुस्तजू हो तेरी गुफ्तगू हो
के तू अजन्ता की कोई मूरत है
ओए तू उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
ओय श्रीदेवी
श्रीदेवी श्रीदेवी श्रीदेवी तू नहीं
अरे उससे मिलती जुलती तेरी सूरत है
ओए तू उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
आई है बहार देखो हो के पवन की डोली पे सवार
आई है बहार देखो हो के पवन की डोली पे सवार
तेरी सब सहेलियां जमा हो गईं
कहाँ है मेरे यार छोडो इंतज़ार
पहना दो मुझको अपने बाहों के हार
आज अपने प्यार का मुहूर्त है
आज अपने प्यार का मुहूर्त है
ओय श्रीदेवी
श्रीदेवी श्रीदेवी श्रीदेवी तू नहीं
अरे उससे मिलती जुलती तेरी सूरत है
ओए तू उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
घोड़े पे बिठा के
घोड़े पे बिठा के ले जाऊं चोरी से चुरा के ले जाऊं
घोड़े पे बिठा के ले जाऊं चोरी से चुरा के ले जाऊं
जी चाहे डाकू बन जाऊं मैं तुझे उठा के ले जाऊं
श्रीदेवी की किसी को ज़रूरत है
तू उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
ओय श्रीदेवी
श्रीदेवी श्रीदेवी श्रीदेवी तू नहीं
अरे उससे मिलती जुलती तेरी सूरत है
ओए तू उससे भी ज्यादा खूबसूरत है
ओ देवी श्रीदेवी ओ देवी श्रीदेवी
…………………………………………………..
Sridevi Sridevi-Sarfarosh 1985
Artists: Jeetendra, Sridevi
0 comments:
Post a Comment