Mar 22, 2009

सायोनारा सायोनारा- लव इन टोकियो १९६६

लव इन टोकियो फ़िल्म का गीत है ये। टोकियो और जापान
की बात हो रही है इसलिए एक ना एक गीत में जापानी भाषा
के शब्द आना जरूरी है। इसी गीत में हैं-सायोनारा, सायोनारा।

सायोनारा शब्द का अर्थ है- अलविदा । हसरत जयपुरी ने गीत
लिखा है और संगीत है शंकर जयकिशन का। इसको गाया है
लता मंगेशकर ने और जो हीरोईन होंठ हिला रही हैं परदे पर
वो हैं आशा पारेख जो जापानी वेशभूषा पहन कर भी अच्छी
तरह से उछल कूद कर पा रही हैं।




गाने के बोल:

सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊंगी सायोनारा

इठलाती और बलखाती
कल फ़िर आऊंगी, सायोनारा

सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी, सायोनारा

सायोनारा
सायोनारा

छोड़ दे मेरी बाँहों को, रोक ना मेरी राहों को
छोड़ दे मेरी बाँहों को, रोक ना मेरी राहों को
इतनी भी बेताबी क्या, समझा अपनी निगाहों को

सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा
सायोनारा

चंचल शोख़ बहारों में, रस बरसाते नज़ारों में
चंचल शोख़ बहारों में, रस बरसाते नज़ारों में
तुझको भूल ना पाऊँगी, होगा मिलन गुलज़ारों में

सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा
सायोनारा

होंगी रोज़ मुलाक़ातें, अपने दिन अपनी रातें
होंगी रोज़ मुलाक़ातें, अपने दिन अपनी रातें
कौन हमें फिर रोकेगा, जी भर कर करना बातें

सायोनारा सायोनारा
वादा निभाऊँगी सायोनारा
इठलाती और बलखाती
कल फिर आऊँगी सायोनारा
सायोनारा
सायोनारा सायोनारा सायोनारा
..................................................................
Sayonara sayonara-Love in Tokyo 1966

Artists: Asha Parekh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP