Mar 20, 2009

ठंडी हवाएं लहरा के आयें-नौजवान १९५१

कुछ पोस्ट पहले हमने फ़िल्म ममता के गीत का जिक्र किया था।
उस पोस्ट में धुनों की समानता पर प्रकाश डाला गया था। अब सुनिए
वो गीत जो बेहद प्रसिद्ध हुआ और जिसने कई संगीतकारों को बाद में
प्रेरित किया । ये है फ़िल्म नौजवान का लता मंगेशकर का गाया गीत
जो नलिनी जयवंत पर फिल्माया गया है। इसके बोल साहिर लुधियानवी ने
लिखे हैं और धुन बनाई है सचिन देव बर्मन ने।

१९५१ से आज तक इस गीत की प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं आई है।
साहिर साहब ने नायिका को झेंपाया है जबकि अधिकाँश फ़िल्मी गीतों में
नायिकाएं शरमाया ज्यादा करती हैं।




गीत के बोल:

हा हा हा हा, हा हा हा हा हा हा हा
ला ला ला ला ला, हं हं हं हं हं, कैसे बुलायें

ठंडी हवाएं, लहरा के आए
रुत है जवान, उनको यहाँ, कैसे बुलाये
ठंडी हवाएं, लहरा के आए
रुत है जवान, उनको यहाँ, कैसे बुलाये

ठंडी हवाएं

हा हा हा, हा हा हा हा हा
ला ला ला ला ला, हम हम हम हम हम
कैसे बुलायें

चाँद और तारे, हँसते नज़ारे
मिलके सभी, दिल में सखी, जादू जगाये
ठंडी हवाएं, लहरा के आए
रुत है जवान, उनको यहाँ, कैसे बुलाये
ठंडी हवाएं

(सीटी) ...............कैसे बुलाये

कहा भी न जाए, रहा भी न जाए
तुमसे अगर, मिले भी नज़र, हम झेंप जाए
ठंडी हवाएं, लहरा के आए
रुत है जवान, उनको यहाँ, कैसे बुलाये
ठंडी हवाएं

हा हा हा, हा हा हा हा हा
ला ला ला ला ला, हम हम हम हम हम
कैसे बुलायें

दिल के फ़साने, दिल भी न जाने
तुमको सजन, दिल की लगन, कैसे बताये
ठंडी हवाएं, लहरा के आए
रुत है जवान, उनको यहाँ, कैसे बुलाये
ठंडी हवाएं
हं हं हं हं हं
हं हं हं हं हं, हं हं हं हं हं
कैसे बुलाएं
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
.................................................................
Thandi hawayen-Naujawan 1951

Artists: Nalini Jaywant, Premnath

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP