गली में आज चाँद निकला-ज़ख्म १९९८
आनंद बक्षी के ही मिलेंगे। छोटे से गीत को लम्बा कैसे बनाया
जाए ये फ़िल्मी संगीतकार बखूबी जानते हैं। इस गीत में तीन
अंतरे हैं, एक अंतरा विडियो में नहीं है।
इस गीत को मैं कभी कभार सुन लिया करता हूँ । गीत गाया है
अलका याग्निक ने और इसकी धुन बनाई है एम् एम् क्रीम ने।
पूजा भट्ट जिस प्रकार का अभिनय करती हैं लगभग वैसा ही
औरथोडा सा बेहतर उन्होंने इस फिल्म में किया है।.........
गाने के बोल:
तुम आये जो आज मुझे याद, गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला, गली में आज चाँद निकला
तुम आये जो आज मुझे याद, गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला, गली में आज चाँद निकला
तुम आये जो आज मुझे याद, गली में आज चाँद निकला
आज की रात जो मैं सो जाती खुलती आँख सुबह हो जाती
मैं तो हो जाती बस बर्बाद, गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला, गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चाँद निकला
मैं ने तुमको आते देखा अपनी जान को जाते देखा
जाने फिर क्या हुआ नहीं याद गली में आज चाँद निकला
गली में आज चाँद निकला, गली में आज चाँद निकला
जाने कितने दिनों के बाद, गली में आज चाँद निकला
..........................................................................................
Gali mein aaj chand nikla-Zakhm 1998
Artist: Pooja Bhatt, Kunal Khemu
0 comments:
Post a Comment