Mar 30, 2009

रुपहले परदे की सफल जोडियाँ १ : धर्मेन्द्र- हेमा मालिनी


फ़िल्मी की सबसे सफल जोडियों में से एक है धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की जोड़ी
धर्मेन्द्र ने अपना फ़िल्मी सफ़र फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से
सन १९६० में शुरू किया था. हेमा मालिनी की बतौर नायिका पहली फिल्म
थी 'सपनों का सौदागर ' जो १९६८ में आई थी.

तुम हसीं मैं जवान १९७० , शराफ़त १९७०, नया ज़माना १९७०
राजा जानी १९७२, सीता और गीता १९७२, जुगनू १९७३
पत्थर और पायल १९७४, दोस्त १९७४, प्रतिज्ञा १९७५
शोले १९७५, कहते हैं मुझको राजा १९७५, चरस १९७६
माँ १९७६, चाचा भतीजा १९७७, ड्रीम गर्ल १९७८
आज़ाद १९७८, दिल्लगी १९७९, दिल का हीरा १९७९
दी बर्निंग ट्रेन १९८०, अलीबाबा और चालीस चोर १९८०
आस पास १९८१, क्रोधी १९८१, राजपूत १९८२
मेहरबानी १९८२, बगावत १९८२, दो दिशाएं १९८२
सम्राट १९८२, रज़िया सुलतान १९८३, राज तिलक १९८४
जान हथेली पे १९८७, और आतंक १९९६

इसके अलावा जिन फिल्मों में वे मेहमान कलाकार के रूप में
नज़र आये वो हैं

कुंवारा बाप १९७५, छोटी सी बात १९७६
बारूद १९७६, किनारा १९७७, स्वामी १९७७
खेल खिलाडी का १९७७, चला मुरारी हीरो बनने १९७७
और सिनेमा सिनेमा १९७९

३१ फिल्मों में एक साथ बतौर हीरो हेरोइन काम करने का
सौभाग्य शायद ही किसी और जोड़ी को नसीब हुआ हो.
इस जोड़ी की बदौलत हमको कई सुन्दर गीत देखने
को मिले हैं. जिनमे प्रमुख हैं:
१) एक ही ख्वाब कई बार देखा है मैंने-किनारा
२) जान की कसम सच कहते हैं हम
३) जाने क्या पिलाया तूने-जुगनू
४) ऐ बी सी डी छोडो नैनों से नैना-राजा जानी


जिस केमिस्ट्री की अक्सर फ़िल्मी पत्रकार बात किया करते हैं
उस पहलु से देखा जाये तो इन नगमों में ये तत्त्व अपनी चरम सीमा
पर है.

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP