Jul 10, 2009

जी न लगे बिन तेरे यारा-शक्तिमान १९९३

चन्नी सिंह एक प्रतिभाशाली संगीतकार हैं। उनका नाम पॉप संगीत
के क्षेत्र में ज्यादा प्रसिद्ध है । उन्होंने कुछ हिन्दी फिल्मों में संगीत दिया
जिनमे से एक है शक्तिमान। १९९३ में आई ये फ़िल्म बहुत ही कम
संगीत प्रेमियों को देखने को मिली। इसमे कुछ कर्णप्रिय नगमे हैं
जिनमें से एक है-जी न लगे बिन तेरे यारा । इसको उदित नारायण
और साधना सरगम ने गाया है। हीरो/हिरोइन हैं अजय देवगन और
करिश्मा कपूर । यू ट्यूब में लिखी टिप्पणी से मालूम हुआ की ये किसी
पाकिस्तानी गाने की कॉपी है। मुझे तलाश है उस गाने की जिससे प्रेरित
होकर चन्नी सिंह ने ये धुन बनाई। वैसे ये आदान प्रदान काफ़ी समय
से चला आ रहा है गानों का। अधिकतर बॉलीवुड के संगीतकारों ने ही
पाकिस्तानी फिल्मों और ग़ज़लों से प्रभावित होकर धुनें बनाई हैं। इसके
उलट बहुत कम उदाहरण देखने को मिले हैं अभी तक। इस गाने में
एक्टिंग के नाम पर कोई झंडे नहीं गाड़े हैं कलाकारों ने, आप चाहें तो
आंख बंद करके भी गाना सुन सकते हैं ;)



गाने के बोल:

जी न लगे बिन तेरे यारा
मैं क्या करुँ

कैसे बताऊँ तुझको,
मुझको तो इश्क ने मारा,
मैं क्या करुँ।

जागी रहूँ या दिलवर सोयी रहूँ मैं,
तेरे ख्यालों में ही खोयी रहूँ मैं ।

बेचैन रहता है ये दिल चैन खोके
जी न सकूँगा तुझसे अब दूर होके

सारे जहाँ से मुझको तू लगने लगा है प्यारा
मैं क्या करुँ

जी न लगे बिन तेरे यारा
मैं क्या करुँ

जिसने मोहब्बत की है, उसको पता है
कैसी खुमारी है ये कैसा नशा है

चाहत की मीठी मीठी हलकी चुभन की
कोई दावा नहीं मिलती दीवानेपन की

माने न कोई कहना समझा के दिल को हारा,
मैं क्या करुँ

जी न लगे बिन तेरे यारा
मैं क्या करुँ

कैसे बताऊँ तुझको,
मुझको तो इश्क ने मारा,
मैं क्या करुँ।
........................................................
Jee na lage bin tere yaara-Shaktiman 1993

Artists: Ajay Devgan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP